2013-12-24 11:09:25

जूबाः दक्षिणी सूडान में नरसंहार जारी, सुरक्षा बलों पर सैकड़ों की हत्या का आरोप


जूबा, 24 दिसम्बर, सन् 2013 (रायटर): दक्षिण सूडान में, चश्मदीद गवाहों के अनुसार, विगत दस दिनों से जारी जातिगत हिंसा में कई लोग सैनिकों द्वारा मारे गये हैं।
ग़ौरतलब है कि दक्षिणी सूडान में राष्ट्रपति साल्वा कीर की समर्थक मानी जानेवाली जाति "डिंका" तथा पूर्व राष्ट्रपति रिक मचार को समर्थन देनेवाली जाति "नुएर" के बीच कुछ दिनों से नरसंहार जारी है।
देश की राजधानी जूबा में पत्रकारों ने चश्मदीद गवाहों के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों ने 200 से अधिक लोगों को गोली मार दी, ये सभी नुएर जाति के लोग थे।
इस बीच, सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने सुरक्षा परिषद से आग्रह किया था कि वह दक्षिणी सूडान में कम से कम 5,500 अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र सैनिकों को तैनात करे। दक्षिण सूडान में पहले से ही 7000 संयुक्त राष्ट्र सैनिक तैनात हैं।
दक्षिणी सूडान में जारी हिंसा में अब तक एक हज़ार से अदिक लोगों के प्राण चले गये हैं। हिंसा एवं नरसंहार के चलते 10,000 से अधिक लोग देश का पलायन कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के शरणार्थी शिविरों में 40 हज़ार लोगों ने शरण ले रखी है।










All the contents on this site are copyrighted ©.