2013-12-23 11:23:10

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने की बमबीन जेसू अस्पताल की भेंट


वाटिकन सिटी, 23 दिसम्बर सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने शनिवार को रोम स्थित बमबीन जेसू बाल चिकित्सा अस्पताल की भेंट कर यहाँ कई रोगी बच्चों से मुलाकात की।
इस अवसर पर बमबीन जेसू अस्पताल के प्राँगण में अस्पताल के अधिकारियों सहित चिकित्सकों, उपचारिकाओं एवं लगभग चार हज़ार दर्शकों ने सन्त पापा का स्वागत किया।
अस्पताल की भेंट के दौरान कई बच्चों ने सन्त पापा को अपनी तस्वीरें तथा अपने हाथों से बनाये गये ख्रीस्तजयन्ती के रंगचित्र अर्पित किये जिन्हें ग्रहण करते हुए सन्त पापा ने बच्चों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया तथा आशीष प्रदान की।
बच्चों से सन्त पापा ने कहा, "प्रिय बच्चो, मुझे अपनी बीमारियों एवं अपने स्वप्नों के बारे में बताने के लिये धन्यवाद"। बच्चों ने चिट्ठियों से भरी एक टोकरी में सन्त को अपने बारे में बताया था।
सन्त पापा ने कहा, "आप लोगों को धन्यवाद, इन सबको हम एक साथ मिलकर प्रभु येसु को अर्पित करेंगे। येसु सबकुछ जानते हैं, वे हमारे हृदयों की थाह लेते हैं। विशेष रूप से, बच्चो, आपके साथ येसु के विशिष्ट सम्बन्ध हैं, येसु सदैव आपके साथ और आपके निकट रहते हैं।"
सन् 1869 ई. में रोम के बाल अस्पताल बमबीन जेसू की स्थापना की गई थी। इस समय इस अस्पताल का नाम इटली तथा सम्पूर्ण यूरोप के सबसे बेहतरीन शिशु-अस्पतालों में लिया जाता है। सन् 1958 ई. में धन्य सन्त पापा जॉन 23 वें बमबीन जेसू अस्पताल की भेंट की परम्परा आरम्भ की थी। उनके बाद सन् 1968 ई. में सन्त पापा पौल षष्टम, सन् 1979 ई. में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय तथा सन् 2005 ई. में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बमबीन जेसू अस्पताल की भेंट कर बाल रोगियों को आशीर्वाद प्रदान किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.