2013-12-21 14:55:00

संत पापा ने ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ दी


वाटिकन सिटी, शनिवार 21 दिसम्बर 2013 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 21 दिसम्बर को, रोमन कूरिया अर्थात् वाटिकन में कार्यरत सभी कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ अर्पित करते हुए उनके सभी सेवाओं से लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, "प्रभु ने पुनः एक बार हमें आगमन काल में यात्रा करने की शक्ति प्रदान की है तथा हम ख्रीस्त जयन्ती के अति नजदीक पहुँच गये हैं। क्रिसमस के पूर्व, ये दिन एक विशेष आध्यात्मिक वातावरण के साथ, हमें धर्मविधि एवं बाह्य दोनों ही रूपों में भावनाएँ, स्मरण एवं चिन्ह प्रदान करते हैं। यह एक ऐसा वातावरण है जो परम्परागत रूप से कलीसिया की सेवा में प्रतिदिन सहयोग करने वाले, आप सभी से मुलाकात करने का सुअवसर प्रदान करता है।"
संत पापा ने कहा कि हमारा हृदय ईश्वर के प्रति कृतज्ञता से पूर्ण है जिन्होंने हमें प्यार किया और अपने एकलौते पुत्र को हमें दिया। हमारे लिए भी यह उचित है कि हम एक-दूसरे को अपनी कृतज्ञता प्रकट करें। रोम के धर्माध्यक्ष रूप में पहली बार ख्रीस्त जयन्ती मनाते हुए मैं आपकी सेवा के लिए आप प्रत्येक को धन्यवाद देता हूँ।
संत पापा ने कहा, "प्यारे भाईयो एवं बहनों बेतलेहेम जाने के इस अंतिम पड़ाव पर में संत जोसेफ पर चिंतन करना चाहता हूँ वे मौन थे किन्तु माता मरिया की हर आवश्यकता को अच्छी तरह से समझ सकते थे। अपनी धर्मपत्नी एवं बालक येसु के प्रति उनके प्यार एवं सहानुभूति पर हम चिंतन करें। यह चिंतन हमें कलीसिया के प्रति हमारी सेवा को समझने में मदद करेगी। अतः हम संत जोसेफ से साथ आध्यात्मिक सामीप्य का अनुभव करें।
संत पापा ने सभी से आग्रह किया कि वे अपनी प्रार्थनाओं एवं महत्वपूर्ण सेवा द्वारा कलीसिया के संचालन में सहयोग करते रहें। अंत में उन्होंने सभी को ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामना देते हुए अपना प्रेरितिक आर्शीवाद प्रदान किया।
विदित हो कि इस मुलाकात में वाटिकन के राज्य सचिव महाधर्माध्यक्ष पीयेत्रो पकोलिन के साथ अन्य सभी कर्मचारियों उपस्थित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.