2013-12-21 14:51:06

इटली के ‘काथलिक सहभागिता दल’ से संत पापा ने मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 दिसम्बर 2013 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 20 दिसम्बर को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में ‘इटली के काथलिक सहभागिता दल’ के 65 सदस्यों से मुलाकात की।
संत पापा ने उन सदस्यों से मुलाकात कर क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी तथा उन्हें ‘सुंदर वास्तविकता’ की संज्ञा देते हुए येसु के साथ संयुक्त रह कर कलीसिया के जीवित पत्थर बने रहने का प्रोत्साहन दिया।
संत पापा ने उन्हें ख्रीस्त जयन्ती का संदेश देते हुए कहा कि क्रिसमस ईश्वर का त्योहार है जो हमारे बीच आते तथा हमें बचाते हैं।
उन्होंने कहा, "येसु का जन्म एक काल्पनिक कथा नहीं है, यह एक सच्चा इतिहास है जो बेतलेहेम में 2000 वर्षों पूर्व घटित हुआ था। कुँवारी मरियम से जन्मे, सच्चे ईश्वर के पुत्र जो हमारे खातिर मानव बनें उस बालक को पहचानने में विश्वास हमें मदद देती है।"
संत पापा ने कहा कि बालक येसु के चेहरे में हम ईश्वर के चेहरे को देखते हैं जो शक्तिशाली नहीं वरन् एक कमजोर एवं कोमल नवजात शिशु बनकर जन्मे हैं।
संत पापा ने कहा कि येसु आपको प्यार करते हैं वे आपके मित्र बनना चाहते हैं। वे सभी युवाओं के मित्र बनना चाहते हैं। क्या आप इस पर यक़ीन करते हैं? यदि आप यक़ीन करते हैं तो अच्छी बात है तब आप निश्चय ही उनकी मित्रता के आनन्द को परिवार, कलीसिया, स्कूल एवं मित्रों के बीच बांटना जानते है। आप सच्चे ख्रीस्तीय के समान दयालुता का साक्ष्य दें तथा दूसरों का न्याय किये बिना उनकी आवश्यकताओं में मदद करें।
विदित हो कि इटालियन लोकधर्मी संगठन ‘अत्स्योने कत्तोलिका रागात्सी (एसीआर) अर्थात् काथलिक सहभागिता के युवा एवं बच्चों का दल जो विश्वास को जीने एवं समाज में सुसमाचार की घोषणा करने के लिए समर्पित है जो ख्रीस्त जयन्ती के अवसर पर इटालियन काथलिकों की ओर से संत पापा से मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.