2013-12-19 13:25:05

नई दिल्लीः ग्रीन पैनल प्रस्तावों पर केरल के कार्डिनलों ने की सोनिया गाँधी से मुलाकात


नई दिल्ली, 19 दिसम्बर सन् 2013 (ऊका समाचर): केरल की काथलिक कलीसिया के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को नई दिल्ली में सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात कर कथित ग्रीन पैनल के प्रस्तावों पर अपनी चिन्ता व्यक्त की।
सिरो मलाबार कलीसिया के प्रधान, महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज आलेनचेरी, सिरो मलंकार कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बासिलियोस क्लेमिस तथा लैटिन राईट कलीसिया के प्रमुख तिरुवनंतपुरम के महाधर्माध्यक्ष सूसई पाकियम ने 18 दिसम्बर को श्रीमती गाँधी से मुलाकात की।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उपसचिव फादर जोसफ चिन्नायन ने ऊका समाचार से कहा, "हमें आश्वासन दिया गया है कि लोगों को उनके घरों से बेघर नहीं किया जायेगा तथा लोगों की चिन्ताओं पर ध्यान दिये बिना कोई कारर्वाई नहीं की जायेगी।"
उन्होंने बताया कि मुलाकात के अवसर पर कलीसियाई नेताओं ने इस बात पर बल दिया कि कलीसिया पर्यावरण संरक्षण को एक प्राथमिकता मानती है किन्तु किसी भी कार्य को लोगों एवं परिवारों की क़ीमत पर नहीं किया जाना चाहिये।
कलीसियाई धर्माधिकारी कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय पर्यावरण पैनल की सिफारिशों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं।
पैनल में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों स्थित 123 गांवों को, पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील घोषित कर, इनमें खेती आदि मानवीय गतिविधियों पर प्रतिबंध की सुझाव रखा गया है। कलीसियाई नेताओं के अनुसार यदि पैनल के सुझाव लागू किये जाते हैं तो इससे लगभग 22 लाख लोगों की जीविका प्रभावित होगी विशेष रूप से इडिडूकी ज़िला प्रभावित होगा जहाँ अधिकांश ख्रीस्तीय किसान निवास करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.