2013-12-18 12:19:22

वाटिकन सिटीः बेघर लोगों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस ने मनाया अपना जन्मदिन


वाटिकन सिटी, 18 दिसम्बर सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 17 दिसम्बर को तीन बेघर लोगों के साथ प्रातःकालीन नाश्ता कर अपना 77 वाँ जन्मदिन मनाया।
हालांकि वाटिकन प्रेस कार्यालय ने एक लिखित वकतव्य जारी कर बताया कि सन्त पापा के निवेदन पर वाटिकन के सन्त मर्था प्रेरितिक आवास में अर्पित ख्रीस्तयाग में आवास के धर्माधिकारी ही उपस्थित रहें ताकि जन्म दिवस "समारोह के पारिवारिक माहौल को बरकरार रखा जा सके।"
सन्त पापा द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग में, कार्डिनलमण्डल के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो की अध्यक्षता में विश्व कार्डिनलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें वाटिकन राज्य के सचिव महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारोलीन भी उपस्थित थे।
ख्रीस्तयाग के उपरान्त उपस्थित समुदाय ने सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित करते हुए "हैपी बर्थडे" गीत गाया। सभी से मुलाकात के उपरान्त सन्त पापा ने वाटिकन के इर्द-गिर्द रहनेवाले तीन बेघर व्यक्तियों के साथ सुबह का नाश्ता किया।
लोस्सरवातोरे रोमानो वाटिकन समाचार पत्र ने प्रकाशित किया कि महाधर्माध्यक्ष कॉनराड क्रायेव्सस्की के संग ये तीन बेघर व्यक्ति अपने कुत्ते को लेकर सन्त पापा के समक्ष प्रस्तुत हुए। उन्होंने सन्त पापा को सूरजमुखी के फूल अर्पित कर शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। महाधर्माध्यक्ष ने सूरजमुखी फूलों का अर्थ समझाते हुए कहा कि ये फूल हमेशा सूरज की ओर मुड़ते हैं जैसे कलीसिया अपने सूर्य यानि ख्रीस्त की ओर मुड़ती है।
ये व्यक्ति पोलैण्ड, स्लोवाकिया एवं चेक गणतंत्र के हैं जो काम की तलाश में इटली आये थे किन्तु बेरोज़गार होने की वजह से वाटिकन के इर्द-गिर्द भीख मांगकर अपनी जीविका चलाते हैं।
इससे पूर्व 14 दिसम्बर को वाटिकन स्थित सन्त मर्था क्लिनिक में उपचार प्राप्त करनेवाले बच्चों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका जन्मदिन मनाया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.