2013-12-16 14:02:06

संत पापा फ्राँसिस बाल चिकित्सालय के बच्चों से मिले


वाटिकन सिटी, सोमवार 16 दिसंबर, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फाँसिस ने शनिवार 14 दिसंबर को वाटिकन स्थित संत मार्था के बाल चिकित्सालय (पेडियाट्रिक डिस्पेन्सनरी) जाकर बच्चों से मुलाक़ात की।

बच्चों ने 17 दिसंबर, मंगलवार को पड़ने वाले संत पापा के 77वें जन्म दिवस की शुभकामनायें देते हुए उपहार स्वरूप एक केक और स्वेटर प्रदान किया।

संत पापा ने बाल चिकित्सालय के बच्चों, उनके रिश्तेदारों, स्वयंसेवकों और सेवाकर्मियों को उनके अभिवादन, उपहार और शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद दिया और सबों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

वाटिकन स्थित पौल षष्टम् सभागार मे संत पापा फ्रांसिस का अभिवादन करते हुए बाल चिकित्सालय की निदेशिका अन्तोनियेत्ता कोल्लाच्ची ने बताया कि सान्ता मार्ता बाल चिकित्सालय का इतिहास 90 सालों का है जो बच्चों की सेवा करती रही है।

इसकी स्थापना सन् 1922 ईस्वी में संत पापा पीयुस ग्यारहवें द्वारा की गयी थी। अपने 9 दशकों के इतिहास में इस डिस्पेन्सरी ने हज़ारों बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों की सेवा की है।

आरंभ में ही इस लोकहितकारी बाल चिकित्सालय को चलाने की ज़िम्मेदारी ‘डॉटर्स ऑफ़ चैरिटी ऑफ़ संत भिन्सेट दे पौल’ को दी गयी।

मालूम हो कि यह डिस्पेन्सरी बच्चों की चिकित्सा के अलावा मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य सेवा, दूध, कपड़े, भोजन, खिलौने, ह्वील चेयर आदि का वितरण करती है।

बाल चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर स्वयंसेवकों - विशेष करके बाल रोग, प्रसुति त्वचा तथा दंत रोग विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए संत पापा ने कहा, "मुझे मालूम है कि आप बच्चों को बहुत प्यार करते हैं, आपकी उपस्थिति उन्हें आनन्द प्रदान करती, आपकी मुस्कुराहट उनके दिलों को छू जाती और उन्हें आन्तरिक शांति प्रदान करती है विशेष करके उन बच्चों को जो अति ज़रूरतमंद हैं।"

उन्होंने कहा, "सान्ता मार्था के बच्चों के लिये आपकी मुस्कुराहट, स्नेह और आलिंगन सबसे अनुपम ख्रीस्तमस उपहार है।"










All the contents on this site are copyrighted ©.