2013-12-04 15:29:57

संत पेत्रुस प्राँगण में क्रिसमस चरनी निर्माण कार्य प्रगति पर


वाटिकन सिटी, बुधवार,4 दिसंबर, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस के प्रथम क्रिसमस के लिये वाटिकन ने दक्षिण इटली के नेपल्स शहर से प्राप्त ख्रीस्त जन्म का दृश्य प्रस्तुत करने का निर्णय किया है।
मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष वाटिकन स्थित संत पेत्रुस स्केवेयर में ख्रीस्तमस के लिये चरनी बनाये जाने की परंपरा है । इसके लिये प्रत्येक वर्ष इटली के किसी क्षेत्र विशेष से आवश्यक वस्तुएँ लायी जाती है और उस क्षेत्र के विशिष्ठताओं को चरनी में दिखलाया जाता है।
बताया जाता है कि नेपल्स की चरनी में येसु के जन्म का दृश्य अनुपम होता हैं। वाटिकन सिटी के प्रशासक ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस वर्ष भी अन्य वर्षों की तरह संत पेत्रुस स्केवेयर के मध्य में एक चरनी का निर्माण किया जायेगा जिसके बीच में लिखा होगा ‘फ्राँसिस 1223 – फ्राँसिस 2013’ । इसके द्वारा इस बात को प्रदर्शित किया जायेगा कि 790 वर्ष पहले जब पहली चरनी बनी वो कैसी थी और संत फ्राँसिस असीसी ने किस तरह इस लोकप्रिय बनाया?
मालूम हो कि संत पापा फ्राँसिस ने संत फ्राँसिस ऑफ़ असीसी को ही अपना आदर्श बनाया है और उन्हीं के समान उनका जीवन सादा और विनम्र है।
वाटिकन प्रशासन ने बतलाया कि चरनी का दृश्य नेपल्स के कलाकारों कनतोने और कोस्ताबिले द्वारा निर्मित चरनी को नेपल्स के महाधर्माध्यक्ष क्रेशेन्सियो सेपे को दिया गया उपहार है जिसे संत पापा को दिया जायेगा।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि इस वर्ष संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्थापित किया जाने वाले ‘क्रिसमस ट्री’ जर्मनी के बावेरिया प्राँत के वाल्डमुनचेन शहर की ओर से उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।
इसकी ऊँचाई 25 मीटर है और इसका वजन 7.2 टन है। आशा की जा रही है कि यह विशाल वृक्ष शुक्रवार 6 दिसंबर को वाटिकन पहुँच जायेगा।
बताया गया कि क्रिसमस काल के समाप्त होने पर इस पेड़ की लकड़ी से बच्चों के लिये खिलौना बनाने की परंपरा रही है।











All the contents on this site are copyrighted ©.