2013-12-04 15:43:39

4 दिसम्बर 2012


श्रोताओं के पत्र
पत्र - 7.9.13
हर पल में खुशी देती है माँ, अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ, भगवान क्या है माँ की पूजा करो क्योंकि भगवान को भी जन्म देती है माँ।
डॉ. हेमान्त कुमार, भागलपुर के गोराडीह से प्रियदर्शनी रेडियो लिसर्न्स क्लब के अध्यक्ष।
पत्र- 5.11.13
आदरणीय पिता जी आप सबों को प्रभु येसु के नाम में नमस्कार।
आपके कार्यक्रम में ‘नयी दिशाएँ’ के तहत श्री राधा कृष्ण जी के साथ वार्ता अच्छी लगी।
विद्यानंद राम दयाल, पियर्स मोरिसस।
पत्र- 12.11.13
सर, पश्चिम बंगाल से आप सभी को नमस्कार। हम 50 सदस्यों का मंच प्रतिदिन आपके कार्यक्रम का आनन्द लेता है। आपके सभी कार्यक्रम शिक्षाप्रद हैं। किन्तु आपके कार्यक्रम निर्देश एवं पत्रिका हमें प्राप्त नहीं है। अतः हम आपसे आग्रह करते हैं कि कार्यक्रम सूची, न्यूज़ लेटर एवं वर्ष 2014 का कलेण्डर भेज दें। हमें आशा है कि आप भेज देंगे।
श्री रतन कुमार पौल, पश्चिम बंगाल स्थित दक्षिण दिनाजपुर के दौलतपुर से साउथ एशिया सीआआई डेक्सर मंच के संयोजक।
पत्र.16. 11.13
मैं वाटिकन रेडियो की हिन्दी सेवा का बहुत पुराना श्रोता हूँ कार्यक्रम बहुत अच्छे एवं ज्ञानवर्धक होते हैं। संत पापा का संदेश मुझे बहुत अच्छा लगता हैँ। मनुष्य में गुण हो तो सब कुछ है गुण नहीं है तो कुछ नहीं हैँ।
कृपाराम कागा।
पत्र- 11:11:2013
11 नवम्बर को सुबह के प्रसारण में मैंने साप्ताहिक युवा कार्यक्रम ‘नई दिशाएँ’ के तहत सि. उषा जी के, येसु समाजी फादर अंतोनी डायस से भेंट वार्ता सुना। काफी पसंद आया। इसके लिए धन्यवाद। क्योंकि आज भारतीय समाज कलंकित हो गया है। लेकिन प्रकृति के साथ हमारा एक खास रिश्ता बन गया है। चेतना जागरण के तहत ‘सीमटते दायरे’ शीर्षक नाटक सुना, इसके लिए भी धन्यवाद। आज सुबह का प्रसारण काफी साफ सुनाई दिया। वाटिकन भारती पत्रिका भेज दें।
रजनीश कुमार, बिहार स्थित मुजफ्फरपुर के परसा पाती, मध्यमाथ।
पत्र-2.12.13
मैं फादर अलेक्स हूँ एस डी बी हूँ। डिब्रूगढ़ के धर्माध्यक्ष जोसेफ आइंद एस डी बी के निजी सहायक के रूप में सेवारत हूँ। मुझे प्रसन्नता होगी यदि आप मेरे ई मेल में वाटिकन रेडियो हिन्दी समाचार प्रेषित करेंगे। धन्यवाद।
फादर अलेक्स एस डी बी, असम।








All the contents on this site are copyrighted ©.