2013-12-03 14:44:10

संत पापा फ्राँसिस नोबेल शांति पुरस्कार हेतु मनोनीत


वाटिकन सिटी, मंगलवार 3 दिसम्बर 2013 (उकान): अर्जेनटीना के लोक सभा ने सीरिया में हिंसा के अंत का आह्वान करने के लिए संत पापा फ्राँसिस को नोबेल शांति पुरस्कार हेतु मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा है।
उका समाचार के अनुसार प्रस्ताव पूर्ण बहुमत द्वारा पारित हो चुका है तथा आगे की कारवाई के लिए सीनेट भेज दिया गया है।
प्रस्ताव के विज्ञापक प्रतिनिधि ऑस्कर मर्टिनेज ने कहा, "संत पापा फ्राँसिस एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने स्पष्ट रूप से सीरिया संघर्ष के मद्देनज़र अंतरराष्ट्रीय शाँति व्यवस्था कायम करने में निर्णायक योगदान दिया है।"
विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने अपने पोप घोषित किये जाने क आरम्भ से ही सीरिया में शांति के लिए बार-बार आह्वान किया है। उन्होंने जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन को एक पत्र प्रेषित किया था जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीरिया में हिंसा का अंत करने एवं सैन्य करवाई का बहिष्कार करने का आग्रह किया था।
ज्ञात हो कि सीरिया में संघर्ष की स्थिति करीब ढाई वर्षों से बनी हुई है। इसकी शुरूआत तब हुई थी जब 15 मार्च 2011 को सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल-असद एवं देश के बाथ पार्टी के नियम के विरोध में पूरे देश ने प्रदर्शन किया था।
यह संघर्ष तब और अधिक भड़क उठा जब अप्रैल 2011 में प्रदर्शनकारियों के दमन के लिए सैनिक तैनात कर दिये गये तथा उन पर गोलियाँ चलायी जाने लगीं। इस प्रकार यह एक सिविल युद्ध का रूप ले लिया जिसमें लगभग 1 लाख 15 हजार लोगों की जाने जा चुकीं हैं।
पड़ोसी देशों के शरणार्थी शिविरों में कम से कम 2.2 मिलयन सीरियाई शरणार्थी शरण लिए हुए हैं। देश में 6.5 मिलयन लोग विस्थापित हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.