2013-11-28 14:31:59

भारतीय काथलिक समुदाय द्वारा देश के लिए प्रार्थना


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 28 नवम्बर 2013 (उकान): भारतीय काथलिक समुदाय 30 नवम्बर को, पापों के लिए पश्चाताप एवं देश के लिए प्रार्थना करेगी।
भारत के लिए ख्रीस्तीयों द्वारा एक साथ प्रार्थना का आयोजन बाईबिल की शिक्षा पर आधारित है जो विश्वासियों से अपील करती है कि सभी लोगों के लिए प्रार्थना अर्पित की जाए विशेष कर सत्ताधारी अधिकारियों के लिए।
प्रार्थना सभा का आयोजन देश के 1,000 विभिन्न स्थलों में किया जाएगा। दिल्ली में प्रार्थना सभा राम लीला मैदान में सम्पन्न होगा।
दिल्ली महाधर्मप्रांत द्वारा जारी किये गये विज्ञप्ति के अनुसार, "ख्रीस्तीयों ने ग़रीबों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज विकास के क्षेत्र में देश की सेवा द्वारा अपने प्यार का प्रदर्शन किया है।" समुदाय ने भलाई एवं दया के कार्यों में पददलितों की सबसे अधिक मदद की है
विज्ञाप्ति में कहा गया है कि हम अपनी प्रगति एवं विकास की सराहना करते हैं किन्तु हमारे शिक्षित एवं प्रजातांत्रिक समाज जो अनेकता में एकता को प्रकट करती है में नैतिक मूल्यों की प्रत्यक्ष असफलता चिंता का विषय है। समाचार पत्रों एवं टी वी में राजनीति, हत्यायें, जाति एवं धर्म के कारण भेदभाव एवं हिंसा तेजी से बढ़ रहा है। इन्ही सभी कारणों से हम ख्रीस्तीय प्रार्थना एवं ईश्वर की खोज की अवश्यकता महसूस करते हैं। जिससे कि हम अच्छाई, सच्चाई एवं उत्कृष्टता की रक्षा कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.