2013-11-27 15:07:16

माता अमृतानन्दामयी देवी की ओर से दो मिलियन राहत राशि


कोल्लम, केरल, बुधवार, 27 अक्तूबर, 2013 (उकान) केरल की आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानन्दामयी देवी ने मंगलवार 26 नवम्बर को घोषणा किया कि वे फिलीपींस में हाल में आये भयानक तूफ़ान से मरे और हताहत हुए लोगों के परिवारों के लिये 2 मिलियन डॉलर की राशि दान करेंगी।

उन्होने बतलाया कि राहत राशि की आधी राशि राहत कार्यों में लगायी जायेगी जब कि आधी राशि को बच्चों के शिक्षा के लिये खर्च किया जायेगा।

माता अमृतानन्दामयी देवी ने बतलाया के राहत राशि को कैलिफोर्निया स्थित माता अमृतानन्दामयी सेंटर को दे दिया गया है।

फिलीपींस में आये सबसे खतरनाक तूफान की तबाही के बारे में बोलते हुए ‘माता’ ने कहा, "फिलीपींस में आये तूफ़ान की भयंकरता और विध्वंशता से इतने अधिक निर्दोषों के मारे जाने और हज़ारों के बेघर-बार हो जाने से मैं अत्यंत दुःखी हूँ।"

विदित हो कि योलन्दा या हैयान नामक इस समुद्री तूफान से करीब 5 हज़ार लोगों ने अपनी जानें गवांयी और करीब 13 लाख लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैँ।










All the contents on this site are copyrighted ©.