2013-11-22 15:25:43

गूगल द्वारा कटाकोम्ब का डिजीटल नक्शा इंटरनेट में उपलब्ध


रोम, इटली, शुक्रवार 22 नवम्बर 2013 (सीएनए) इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने रोम स्थित कटाकोम्ब की डिज़ीटल मैप या नक्शा बनायी है। उनकी आशा है कि इससे लोगों में इसे देखने की उत्सुकता बढ़ेगी।

19 नवम्बर को ‘सीएनए’ को दिये एक साक्षात्कार में जोर्जिया अल्बेतिनो ने बताया कि यदि व्यक्ति कटाकोम्ब को पा सकते हैं, आप भित्तिचित्र को पा सकते हैं और आप म्युजियम को ऑन लाइन पा सकते हैं तब आप इसके बारे में जानने के लिये और अधिक उत्सुक होंगे। इसीलिये हमारी इच्छा है कि इसके बारे में लोगों को बतलाया जाये ताकि लोग विश्व की संस्कृति से अवगत हो सकें।

विदित हो कि अलबेतिनो इटली में गूगल प्रचार-प्रसार विभाग की अध्यक्षा है।
19 नवम्बर को प्रिसिल्ला कटाकोम्ब में सम्पन्न सभा में उन्होंने इस बात की जानाकारी दी।

अलबेतिनो ने बतलाया कि गूगल सर्च की योजना है कि इंटरनेट में सांस्कृतिक बातों की अधिक जानकारी दी जाये।

उन्होंने बतलाया कि कटाकोम्ब के बारे में जानकारी देने का विचार उस समय आया जब संस्कृति के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल रवासी ने गूगल के अध्यक्ष एरिक स्मिथ से मुलाक़ात की।

मालूम हो कि अबतक प्रिसिल्ला और दिनो कम्पानियन कटाकोम्ब के नक्शे को गूगल सर्च में उपलब्ध करा दिया गया है।

पवित्र पुरातत्व विज्ञान के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के सुपरिन्टेन्डेट फाबरिचियो बिसकोन्ती ने बतलाया कि कटाकोम्ब के नक्शे से अपंग कटाकोम्ब का वर्चुएल दौरा कर पायेंगे।

एलबेतिनो ने बतलाया कि गूगल की योजना है कि कि वह इटली की तीन पुस्कालयों नेपल्स, रोम और फ्लोरेंस तथा संग्रहालयों को पूर्णतः ‘डिजीटालइज्ड’ करे।










All the contents on this site are copyrighted ©.