2013-11-21 15:22:14

संत पापा ने पूर्वी काथलिक कलीसिया के प्राधिध्माध्यक्षों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 नवम्बर 2013 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 21 नवम्बर को क्लेमेनटीन सभागार में पूर्वी काथलिक कलीसिया के प्राधिध्माध्यक्षों (पैट्रियार्क) एवं महाधर्माध्यक्षों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, "हमारा एक साथ होना, मुझे पूर्वी कलीसिया की आध्यात्मिक धरोहर के प्रति अपने सम्मान को नवीकृत करने का सुअवसर प्रदान करता है। मैं संत पापा बेनेडिक्ट के कथन को याद करता हूँ जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘आप कलीसिया की एकता के लिए जागरूक संरक्षक एवं सेवक हैं।’ कलीसिया में कार्य करने एवं पवित्र आत्मा की कृपा का प्रत्युत्तर देने के लिए ज़िम्मेदार यह संघ स्वतः एवं पूर्ण रूप से रोम के धर्माध्यक्ष से जुड़ा है।" कलीसियाई एकता में संयुक्ति आपके स्वतंत्र चुनाव का परिणाम है। प्राधीधर्माध्यक्षीय सिनड हमें विश्वव्यापी कलीसिया (ख्रीस्त के बृहद शरीर) की एकता एवं उदारता को मजबूत करने की याद दिलाती है।
संत पापा ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम निरंतर न्याय, करुणा, विश्वास, उदारता, धैर्य और दीनता की खोज करने के लिए बुलाये गये हैं। ख्रीस्त के समान सादा जीवन अपना कर हमें उनका साक्ष्य देना है जिन्होंने हमें धनी बनाने के लिए निर्धनता को अपनाया। हम जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए बुलाये गये हैं। इसके अलावा हमारे पुरोहितों को व्यक्तिगत स्तर पर समझने एवं प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। इसके साथ कलीसिया के अन्य क्रिया कलापों के समान ईश्वर से हमारे संबंध एवं चीजों के प्रयोग में पारदर्शिता द्वारा हम निश्चय ही भला उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं।
ईश्वर की कृपा एवं धन्य माता मरियम की सहायता से हम उनके हर बुलावे का उचित प्रत्युत्तर दे सकते हैं। संत पापा ने अंत में प्रार्थना करने का आग्रह किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.