2013-11-21 14:36:53

संत पापा ने काथलिक कलीसिया में मठ जीवन के साक्ष्य की सराहना की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 नवम्बर 2013 (एशियान्यूज़): संत पापा फ्राँसिस ने 20 नवम्बर को बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर, काथलिक कलीसिया में मठवासी जीवन के साक्ष्य की सराहना की।
उन्होंने कहा, "21 नवम्बर को, मंदिर में मरिया के समर्पण का पर्व, मठवासी धर्मसंघी भाई-बहनों के समुदायों की याद में समर्पित है। यह मठों एवं आश्रमों में एकान्त जीवन द्वारा प्रार्थना एवं मौन कार्यों में समर्पित, सभी भाई बहनों को धन्यवाद देने का एक सुअवसर है।"
संत पापा ने मठों एवं आश्रमों में जीवन बीताने के लिए आध्यात्मिक एवं आर्थिक सहायता का आह्वान करते हुए कहा, "आइये, हम मठवासी भाई-बहनों के साक्ष्य के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें, तथा उनके महत्वपूर्ण प्रेरिताई को आगे बढ़ाने हेतु, उन्हें आध्यात्मिक एवं आर्थिक सहायता देना न भूलें।"
ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार संध्या को रोम स्थित अवेन्टीन हिल के कमलडोलेस मठ जाकर एकान्तवासी धर्मबहनों से मुलाकात करेंगे तथा संध्या वंदना की प्रार्थना की अध्यक्षता करेंगे। संत पापा मठवासी धर्मबहनों के त्योहार एवं विश्वास वर्ष के अवसर पर उनसे मुलाकात करेंगे।
मालूम हो कि रोम के कमलडोलेस मठ की स्थापना 18वीं शताब्दी में तीन बच्चों की माँ एवं युवा विधवा अंजेला पेज्ज़ा ने किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.