2013-11-20 14:23:26

सरदीनिया के लोगों को संत पापा की प्रार्थनापूर्ण सहानुभूति


वाटिकन सिटी, बुधवार 20 नवम्बर, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा ने इटली के सरदीनिया प्राँत में आये तूफान से हताहत लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति जतायी और अपनी प्रार्थनायोँ का आश्वासन दिया।

वाटिकन सेक्रटरी ऑफ स्टेट पियेतरो पारोलिन ने संत पापा की ओर से सदरीनिया धर्माध्यक्षीय परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष अर्रिगो मिलियो को भेजे संदेश में कहा कि संत पापा को सरदीनिया में ये तूफान के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें कई लोगों की जाने गयीं हैं और भारी तबाही हुई है।

संत पापा सरदीनिया के लोगों के लिये अपना स्नेहपूर्ण सहानुभूति के दो शब्द भेजते और आध्यात्मिक सामीप्य की कामना करते हैँ।

संत पापा ने कहा है कि तूफान से मरे लोगों के प्रति वे शोक व्यक्त करते और मृतकों के परिजनों को अपनी सहानुभूति प्रकट करते और उन्हें अपना विशेष प्रेरितिक आशीर्वाद देते हैं।

मालूम हो कि इटली के सरदीनिया में आये तूफान में 17 व्यक्तियों की मौत हो गयी है और जान-माल की भारी क्षति हुई है।

इटली के प्रधानमंत्री एनरिको लेत्ता ने आपाताकाल की घोषणा की है और तूफ़ान पीड़ितों के लिये सरकार की ओर से 20 मिलियन यूरो सहायता राशि देने की घोषणा की है।









All the contents on this site are copyrighted ©.