2013-11-19 15:01:48

कैंसर से मरे बच्चे की तस्वीर पाने पर संत पापा ने फोन किया


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 नवम्बर, 2013 (सेदोक, वीआर): संत पापा फ्रांसिस ने 18 नवम्बर, सोमवार को नेपल्स में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिये कार्यरत सिस्टर तेरेसा को आकस्मिक फोन कर आश्चर्य में डाल दिया।

स्काई टीजी के अनुसार संत पापा ने संत अन्ना की पुत्रियों के धर्मसमाज की सिस्टर तेरेसा को फोन करते हुए कहा, "मैं संत पापा फ्रांसिस हूँ।"

सिस्टर तेरेसा ने आरंभ में सोचा कि शायद किसी ने मज़ाक किया है। किन्तु बाद उन्होंने संत पापा की आवाज़ पहचानते हुए अत्यंत हर्ष से उनका अभिवादन किया, और उनके स्नेह के लिये उनका आभार व्यक्त किया।

समाचार के अनुसार जब सिस्टर को संत पापा का फोन आया तब वह बच्चों को धर्मशिक्षा दे रही थी।
मालूम हो कि सिस्टर तेरेसा संत अन्ना की पुत्रियों के धर्मसमाज की सदस्या है जो इटली के नेपल्स के कसेरता शहर के मठ में रहती है। इस स्थान को लोग ‘आग की भूमि’ के नाम से भी जानते हैं।

बताया जाता है कि इस शहर में वर्षों से कैंसर से मरने वालों का मृत्युदर बहुद ज़्यादा है। प्रत्येक वर्ष कई बच्चे कैंसर बीमारी के शिकार हो जाते हैं।

हाल ही में कैंसर और अधिश्वेत रक्तता की बीमारी से मरने वालें बच्चों के 150 हज़ार पोस्ट कार्डों का प्रकाशन किया गया था जिसकी एक प्रति संत पापा को भी हस्तगत हुई थी।

स्थनीय पल्ली पुरोहित डॉन मौरितुस की आशा है कि संत पापा निकट भविष्य में ‘आग की भूमि’ का दौरा करने का निमत्रण अवश्य स्वीकार करेंगे और क्षेत्र के लोगों को उनका प्रेरितिक आशीर्वाद प्राप्त हो पायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.