2013-11-18 14:36:29

‘द मदर’ के मंचन में तेलुग फिल्म उद्योग के तमाम बड़े कलाकार शामिल


हैदराबाद, सोमवार 18 नवम्बर, 2013 (उकान) मानवता के मूल्यों के प्रचार के लिये तेलुग फिल्म उद्योग ने कलीसिया संचालित मीडिया केन्द्र द्वारा धन्य मदर तेरेसा के जीवन पर आधारित नाटक में अपना योगदान देगा।

उक्त बात की जानकारी देते हुए अमृतवाणी कम्युनिकेशन सेंटर के फादर यू. बालाशौरी ने कहा, "हाल के बदलते परिवेश में दुनिया भयानक और डरावनी होती जा रही है ऐसे समय में शांति, मानवता और भाईचारा जैसे मूल्यों का प्रचार-प्रसार ज़रूरी हो गया है।"

उन्होंने बतलाया कि ‘द मदर’ नामक नाटक धन्य मदर तेरेसा के जीवन के संघर्षों को तेलगु भाषा में दिखलाया गया है।

इस नाटक में तेलगु फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध कलाकार अनुप रूबेन, अकेला सूर्यानरायणा, संगीतकार सुधा अशोक तेजा ने अपना विशेष योगदान दिया है। उनका मानना है कि इस नाटक के मंचन से शांति, प्रेम और मानवता की भावना बढ़ेगी इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का विस्तार हो पायेगा।

संगीतकारों में पार्श्वगायक एम एल आर कार्थीकेयन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साधना सर्गम भी शामिल है। तीन संगीतों का विमोचन क्रिकेट खिलाड़ी वी.वी.एस लक्ष्मण और विधायक जयासुधा के कर कमलों हुआ।

धन्य मदर तेरेसा के बारे में बोलते हुए क्रिकेटर वी. वी. एस लक्ष्मण ने कहा कि मेरी माँ के साथ मेरा संबंध सबसे पावन है। उन्होंने मेरे लिये अनेक बलिदान किये। पर धन्य मदर तेरेसा और बच्चों का क्या संबंध है? यह एक दिव्य संबंध है जिसने इतने बच्चों की देखभाल की। उनकी आत्मा दिव्य है और इसीलिये वह मेरी आदर्श है।

‘द मदर’ नामक इस नाटक का मंचन 9 और 10 दिसंबर को हैदराबाद के शिल्पकला वेदिका सभागार होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.