2013-11-16 14:00:31

संत पापा फ्राँसिस ने धर्माध्यक्षीय अभिषेक धर्मविधि सम्पन्न किया


वाटिकन सिटी, शनिवार 2013 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 15 नवम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर में, धर्माध्यक्ष फरनन्दो भेर्गेस अलज़ागा का धर्माध्यक्षीय अभिषेक धर्मविधि सम्पन्न किया।
उन्होंने उपदेश में कहा, "हम कलीसिया में धर्माध्यक्ष फरनंदो के उत्तरदायित्व पर चिंतन करें।
पिता ईश्वर द्वारा हमारी मुक्ति के लिए भेजे गये प्रभु येसु ख्रीस्त ने 12 प्रेरितों को संसार में भेजा। उन्होंने पवित्र आत्मा की शक्ति से लोगों के बीच सुसमाचार का प्रचार किया, उन्हें पवित्र किया तथा सब विश्वासियों को एक झुंड में एकत्र कर मुक्ति का मार्ग दिखाया।
इस प्रेरितिक मिशन को पीढ़ी दर पीढ़ी बनाये रखने के लिए प्रेरितों ने ख्रीस्त से प्राप्त पवित्र आत्मा द्वारा अन्यों को अभियंजित कर उन्हें दुनिया में भेजा। इस प्रकार धर्माध्यक्षों द्वारा ये परम्परा कलीसिया में बनी हुई है तथा मुक्तिदाता ख्रीस्त का कार्य आगे बढ़ रहा है।
असल में, धर्माध्यक्षों की प्रेरिताई है ख्रीस्त की मुक्ति के सुसमाचार की घोषणा एवं संस्कारों द्वारा विश्वासियों का पवित्रीकरण।
संत पापा ने नव अभिषिक्त धर्माध्यक्ष फरनान्दो को संदेश देते हुए कहा, "आप ईश्वर द्वारा मनुष्यों के बीच में से मनुष्यों की सेवा के लिए चुने गये हैं न कि प्रतिष्ठा के लिए। आप ख्रीस्त का अनुसरण करें जिन्होंने कहा है, "जो सबसे बड़ा है वह सबका सेवक बने।" ख्रीस्त की पवित्रता एवं सभी कृपाओं से सम्पन्न होकर आप अपने विश्वासियों के बीच निरंतर सुसमाचार का प्रचार करें तथा पवित्र बलिदान सम्पन्न करें।"
उन्होंने कहा कि उन्हें वाटिकन कर्मचारियों के आध्यात्मिक सुरक्षा का उत्तरदायित्व सौंपा जा रहा है। अतः कलीसिया द्वारा सौंपे गये ख्रीस्त के रहस्य के विश्वस्त संरक्षक बनें। उन भाई-बहनों पर विशेष ध्यान दें जो ख्रीस्त के झुंड में सम्मिलित नहीं हैं क्योंकि ईश्वर ने उन्हें भी आपके हाथों सौंप दिया है। याद रखें कि काथलिक कलीसिया उदारता द्वारा एकता के सूत्र में बंधी है इसलिए उन सभी की उदारता पूर्वक सहायता करें जिन्हें मदद की आवश्यकता है। प्रेम एवं करूणा से सभी का ख्याल रखें।








All the contents on this site are copyrighted ©.