2013-11-16 13:59:25

ईशशास्त्री फादर पॉल पुथानंगाडी का निधन


अलुवा, शनिवार, 16 नवम्बर 2013 (उकान): भारत स्थित केरल के प्रसिद्ध काथलिक ईशशास्त्री फादर पॉल पुथानंगाडी का निधन 15 नवम्बर को अलुवा के सलेशियन हाउस में हुआ।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी दफन क्रिया 16 नवम्बर को, बैंगलोर स्थित क्रीसितु ज्योति कॉलेज बैंगलोर के सलेशियन कब्रस्थान में हुई।
विदित हो कि 79 वर्षीय फादर पॉल कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।
फादर पॉल पुथानंगाडी ख्रीस्तु ज्योति कॉलेज बैंगलोर में लम्बे समय तक कार्यरत थे और वहाँ लिटर्जी एवं संस्कारीय ईशशास्त्र विषय की शिक्षा दे रहे थे। वे संस्कृतिकरण के प्रबल समर्थक थे तथा येसु ख्रीस्त जयन्ती 2000 के मुख्य आयोजक भी थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.