2013-11-14 15:34:59

सीरिया में मृत्यु के शिकार बच्चों पर संत पापा ने किया गहरा शोक व्यक्त


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 14 नवम्बर 2013 (वीआर, सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने 13 नवम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर, सीरिया में निर्दोष बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, "प्रिय भाइयो एवं बहनो, मैंने दो दिनों पूर्व बडे दुःख के साथ सुना कि घातक बम फटने के कारण स्कूल से घर लौट रहे बच्चों एवं बस चालक की मृत्यु हो गयी तथा अन्य घायल हो गये। आइये, हम प्रार्थना करें कि इस प्रकार की दुर्घटना फिर कभी न हो। इन दिनों हम फिलीपींस में समुद्री तुफान टैफून के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना एवं मदद कर रहे हैं। ये वास्तविक संघर्ष हैं जिनसे हमें लड़ने की आवश्यकता है। हम जीवन के लिए संघर्ष करें न कि मृत्यु के लिए।"
ज्ञात हो कि सीरिया के दमिश्क शहर में घातक बम फटने के कारण सोमवार को बस चालक समेत 9 स्कूली बच्चों की मृत्यु हो गयी तथा 27 बच्चे घायल हो गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.