2013-11-14 15:36:13

इंटरनेट पर उल्लिखित नामों की सूची में संत पापा फ्राँसिस प्रथम


रोम, बृहस्पतिवार, 14 नवम्बर 2013 (सीएनए): एक नए वैश्विक सर्वेक्षण द्वारा यह पता चला है कि इस साल इंटरनेट पर उल्लिखित नामों की सूची में, काथलिक कलीसिया के परम धर्मगुरु संत पापा फ्राँसिस का नाम सबसे ऊपर है। ट्वीट संदेश में सबसे अधिक उल्लेखनीय शब्दों के प्रयोग द्वारा भी वे उच्च श्रेणी पर हैं।
सी.एन.एन ‘बिलीफ ब्लॉग’ के सह-संपादक दानिएल बरके ने 12 नवम्बर के पोस्ट में लिखा, "यह आधिकारिक जानकारी है कि संत पापा फ्राँसिस पृथ्वी ग्रह पर सबसे अधिक चर्चा किये जाने वाले व्यक्ति हैं। इस वर्ष ऑनलाइन पर चर्चा में सबसे आगे आने वाले एडवर्ड स्नोडेन केट मिडलटन एवं माइली साइरस की तुलना से भी अधिक, संत पापा फ्राँसिस के बारे में बातें की गयी हैं।"
बरके द्वारा पोस्ट आँकड़ा ग्लोबल लैंग्वेज मॉनिटर के 14 वाँ सालाना सर्वेक्षण से प्राप्त किया गया है। जो टेक्सास पर आधारित कम्पनी है जिसमें दुनिया भर में वेब पर उच्च चर्चित लोगों पर ध्यान रखी जाती है।
बरके ने कहा कि सामाजिक संप्रेषण के अंग्रेजी भाषी ब्लॉग पर आधारित विश्लेषण एवं 275,000 इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन समाचार मीडिया के शोध के अनुसार, मॉनिटर अनुसंधान की श्रेणी; शीर्ष शब्दों, शीर्ष मुहावरों एवं सबसे अधिक लिये गये नामों की जानकारी देती है।
विदित हो कि इस वर्ष के शोध में मॉनिटर में पाया गया है कि सर्वाधिक चर्चा में आये व्यक्तियों की सूची में संत पापा फ्राँसिस प्रथम हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.