2013-11-13 14:32:24

कोस्टारिका गणराज्य के राजदूत द्वारा संत पापा फ्राँसिस की सराहना


वाटिकन सिटी, 13 नवम्बर, 2013 (सीएनए) वाटिकन के लिये कोस्टारिका गणराज्य के राजदूत हाइमें फेइनजाइग ने गरीबों के प्रति स्नेह के लिये संत पापा फ्राँसिस की सराहना की है।
राजदूत हाइमें ने कहा, "हम आश्चर्यचकित और अति प्रसन्न है क्योंकि गरीबों के प्रति संत पापा के मनोभाव भ्रातृप्रेम से पूर्ण, खुले और अनुकरणीय हैं।"
मालूम हो कोस्टारिका गणराज्य के राजदूत हाइमें ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति लौरा चिनचिल्ला के साथ संत पापा से मुलाक़ात की। उन्होंने अपने देश के राष्ट्रपति रूप में एक वर्ष तक कार्य किया है।
हाइमें ने कहा, "अर्जेन्टीना से पहले लतिन अमेरिकी संत पापा रूप में पोप बनना इस शताब्दी में काथलिक कलीसिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है।"
उन्होंने कहा, "कुछ ही महीनों में कोस्टारिका और वाटिकन के संबंधों में कई ‘तार्किक एवं स्पष्ट’सकारात्मक परिवर्तन देखे गये हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि संत पापा फ्राँसिस के विशेष तौर-तरीकों, उदाहरणों और वार्ता से विश्व में कई परिवर्तन दिखाई देंगे। संत पापा हर परिस्थिति को एक नये तरीके से देखते का आमंत्रण देते हैं।" राजदूत हाइमें ने कहा, "संत पापा का जीवन ही उपदेश है और उन संरचनाओं में परिवर्तन देखे जा रहे हैं जो सदैव उतने अच्छे नहीं थे।"
उन्होंने कहा, "संत पापा फ्राँसिस की अपील ‘गरीबों और समाज से दरकिनार किये गये लोगों के प्रति सहानुभूति रखें’ का व्यापक असर देखा जा रहा है। संत पापा निश्चय ही विद्वान हैं और उनके कार्य वन्दनीय।"

FR. JUSTIN TIRKEY, SJ.








All the contents on this site are copyrighted ©.