2013-11-12 14:29:25

कार्डिनल बेरतोलुच्ची के निधन पर संत पापा का संवेदना पत्र


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 नवम्बर 2013 (वीआर, सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 11 नवम्बर को इतालवी कार्डिनल दोमेनिको बेरतोलुच्ची के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
96 वर्षीय कार्डिनल दोमेनिको बेरतोलुच्ची का निधन सोमवार 11 नवम्बर को रोम में हुआ।
संत पापा ने स्वर्गीय कार्डिनल दोमेनिको के दो भाइयों एवं फ्लोरेंस धर्मप्रांत के नाम टेलेग्राम संदेश प्रेषित कर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, "अति प्रिय एवं आदरणीय पुरोहितो, कलीसिया के उदार एवं प्रतिष्ठित सेवक कार्डिनल दोमेनिको बेरतोलुच्ची को ईश्वर अनन्त शांति प्रदान करे। कार्डिनल दोमेनिको भक्तिपूर्ण संगीत निर्माता और संगीतकार थे और एक लम्बी अवधि तक कलीसिया की सेवा की।"
वाटिकन के सिस्टीन प्रार्थनालय के संगीत निर्देशक और ईश्वर की महिमा में ह्रदय को ऊपर उठाने वाले बहुस्वर संगीत के विकास में कार्डिनल दोमेनिको के योगदान की संत पापा ने सराहना की।
अपने संदेश में संत पापा ने कार्डिनल के परिवार और सब शोकित प्रिय जनों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य और प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।
विदित हो कि कार्डिनल डोमेनिको बारतोलुच्ची वाटिकन स्थित सिस्टीन प्रार्थनालय में "कपेला सिस्तीना" गायक-मंडली के निर्देशक रह चुके हैं। वे 93 वर्ष की उम्र में संत पापा बेनेडिक्ट 16वें द्वारा सन् 2010 ई. में कार्डिनल नियुक्त किये गये थे।
कार्डिनल बारतोलुच्ची के निधन के पश्चात् दुनियाभर की कार्डिल मंडली में 200 में से 109 की उम्र 80 वर्ष से कम है।








All the contents on this site are copyrighted ©.