2013-11-11 13:13:12

भारत के महाधर्माध्यक्ष जोर्ज कोचेरी बाँग्लादेश के नये वाटिकन राजदूत


बाँग्लादेश, सोमवार 11 नवम्बर, 2013 (एशियान्यूज़) बाँग्लादेश के लिये वाटिकन के नये राजदूत महाधर्माध्यक्ष जोर्ज कोचेरी के स्वागत हेतू आयोजित यूखरिस्तीय समारोह में 11 धर्माध्यक्ष 30 पुरोहित 100 धर्मबहनों सहित हज़ारों काथलिकों ने हिस्सा लिया।

यूखरिस्तीय अनुष्ठान का आयोजन ढाका के महागिरजाघर में सम्पन्न हुआ। ढाका महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक डरोजारियो ने नये वाटिकन प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए अपनी पूरा समर्थन और सहयोग की कामना की।

मालूम हो कि बाँग्लादेश के लिये नये प्रेरितिक नुनसियो राजदूत 68 वर्षीय कोचेरी भारतीय हैं और 10 सितंबर को बाँग्लादेश पहुँचे हैं।स्वागत समारोह के पूर्व उन्होंने बाँग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से मुलाक़ात किया।

यूखरिस्तीय बलिदान में प्रवचन के समय नये राजदूत कोचेरी बाँग्लादेश की सराहना की । उन्होंने कहा, "बाँग्लादेश की धरती में कदम रखते हुए उन्हें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। मेरी हार्दिक कामना है कि मैं आपलोगों से मिलकर मानवता और जनकल्याण के लिये कार्य करुँगा।"

विदित हो, महाधर्माध्यक्ष कोचेरी का जन्म 4 फरवरी 1945 को केरल के चंगनाचेरी में हुआ था। उन्होंने साठ के दशक में रोम में दर्शनशास्त्र और ईशशास्त्र की पढ़ाई की और ‘कैनन लॉ’ (कलीसियाई विधान) में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।

उनका पुरोहिताभिषेक सन 1974 में हुआ और इसके तुरन्त बाद ही कई देशों में वाटिकन राजदूतावासों में अपनी सेवायें दीं जिनमें दक्षिण कोरिया, कोस्तारिका, नाईजीरिया, वेस्ट ईंडीज, थाईलैंड, सिंगापुर, स्वीटज़रलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

सन् 2000 में उन्हें महाधर्माध्यक्ष बनाकर घाना का प्रेरितिक राजदूत बनाया गया। आठ वर्ष बाद सन् 2008 में जिम्बाब्वे के राजदूत बने और अब बाँग्लादेश के राजदूत रूप में कार्य करेंगे।

बाँग्लादेश के पूर्व नुनसियो अमेरिकन महाधर्माध्यक्ष जोसेफ मरिनो को मलेशिया, क्वालंमपुर कूटनीतिक मिशन का अध्यक्ष बनाया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.