2013-11-11 13:10:57

फिलीपीन्स के राष्ट्रपति को संत पापा का तार संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 11 नवम्बर, 2013 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने फिलीपीन्स में आये तूफ़ान से हुई जान माल की भारी क्षति के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और जीवित बचे लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य दिखलाया है।

वाटिकन सेक्रटरी ऑफ़ स्टेट महाधर्माध्यक्ष पियेतरो पारोलिन ने फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनियो अक्विनो तृतीय को संत पापा की ओर से एक टेलेग्राम भेजा है।

टेलेग्राम संदेश में अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा, "सुपर टाईफून से भारी नुकसान से संत पापा आहत हैं और ह्रदय से अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और उन लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं जो इससे प्रभावित हैं।"

संत पापा ने रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पूर्व दिये अपने संदेश में फिलीपींस के लोगों के लिये प्रार्थना की और उनके प्रति अपनी सहानुभूति दिखलायी।

संत पापा ने कहा कि दुर्भाग्यवश हज़ारों की मौत हुई है और तूफान का प्रभाव भयंकर है। उन्होंने कहा कि वे फिलीपीन्स के लोगों को यह बतलाना चाहते हैं कि वे उनके लिये प्रार्थनायें कर रहे हैं और उनके प्रति आध्यात्मिक निकटता प्रकट करते हैं।

मालूम हो कि फिलीपीन्स में आये सुपर तूफान में करीब 10 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और लाखों बेघर-बार हो गये हैं।

संत पापा ने लोगों से अपील की कि वे एक साथ प्रणाम मरिया प्रार्थना बोलें। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित हज़ारों लोगों ने एक साथ मिलकर फिलीपीन्स में आये तूफ़ान से मरे और पीड़ित लोगों के लिये प्रार्थना की।

संत पापा ने फिलीपींस के अधिकारियों और स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा प्रियजनों की मौत से शोक में डूबे लोगों की यथासंभव मदद करें।

संत पापा ने फिलीपींस के लोगों पर सांत्वना और साहस की कामना करते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.