2013-11-05 14:34:34

संत पापा द्वारा मानव तस्करी को रोकने हेतु शीघ्र पहल


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 नवम्बर 2013 (वीआर सेदोक): "संत पापा फ्राँसिस मानव तस्करी को रोकने हेतु शीघ्र एक ठोस पहल करेंगे।" यह बात वाटिकन स्थित सामाजिक विज्ञान अकादमी संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव धर्माध्यक्ष मरचेलो संकेज़ सोरोंदो ने कही।
धर्माध्यक्ष सोरोंदो ने कहा कि संत पापा ने आधुनिक गुलामी की समस्या के अध्ययन के प्रति तेज इच्छा एवं अभिरुचि प्रकट की है, विशेषकर, मानव एवं मानव अंगों की तस्करी पर। हमारा कार्यशाला यौन शोषण और वेश्यावृत्ति समस्या की गंभीरता की भी पुष्टि देता है। कलीसिया इसके खिलाफ समर्थन देती है एवं अधिक से अधिक चेतना प्रदान करती है।
विदित हो कि वाटिकन स्थित कसिना पियो में "आधुनिक गुलामी: मनुष्यों में तस्करी" विषयवस्तु पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें 49 प्रस्ताव पेश किये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.