2013-11-05 14:37:44

क्रिश्चियन यूथ कल्ब ने निःशुल्क आँख चिकित्सा शिविर का किया आयोजन


ढाँका, मंगलवार, 5 नवम्बर 2013 (एशियान्यूज़): बँगला देश के गाजीपुर जिला स्थित भादन गाँव के क्रिश्चियन यूथ कल्ब ने 1 नवम्बर को निःशुल्क आँख चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में हिन्दू, मुसलमान एवं ख्रीस्तीय धर्मों के लगभग 350 लोगों ने चिकित्सा, दवा एवं चश्मा आदि सुविधाओं का लाभ उठाया।
शिविर में क्रिश्चियन यूथ कल्ब ने ‘ढाका मेट्रो लायनस आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों’ द्वारा सर्जरी का प्रबंध किया था। उनकी इस पहल पर आँख के रोगियों को कम शुल्क पर चश्मा एवं दवाई प्राप्त करने का मौका मिला।
32 वर्षीय बियूटी कोस्ता ने एशिया न्यूज़ से कहा, "मैं एक दर्जी हूँ तथा अच्छी तरह नहीं देख पाने के कारण काम करने में काफी तकलीफ महसूस कर रही थी। मैं अपनी आँख की चिकित्सा हेतु डॉक्टर के पास नहीं जा सकी किन्तु इस शिविर ने मेरी सहायता की और मुझे चश्मा प्रदान किया।"
55 वर्षीय मुकुल रानी ने कहा, "मैं दो महीनों से सिर दर्द से परेशान थी किन्तु आज मुझे मालूम हुआ कि यह आँख के कारण थी।"
भादन क्रिश्चियन यूथ कल्ब की स्थापना सन् 2000 ई. में हुई है। कल्ब के अध्यक्ष अलेक्स रोजारियो ने कहा कि उन्हें आँख चिकित्सा शिविर के आयोजन करने का विचार हुआ क्योंकि उनके परिवार एवं गाँव में कई लोगों को आँख में तकलीफ थी।
सरकारी आँकड़ों के अनुसार चिकित्सा सुविधा के अभाव में करीब 80,000 लोग प्रत्येक वर्ष दृष्टि खो बैठते हैं एवं 35 प्रतिशत लोग आँख की समस्या से परेशान होते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.