2013-11-04 13:52:31

‘प्रतिबेशी’ नामक ऑनलाइन समाचार का उद्घाटन


ढाका, बांग्लादेश सोमवार 4 नवम्बर, 2013 (एशियान्यूज़) बाँग्लादेश के क्रिश्चियन कम्युनिकेशन सेंट ने काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के सहयोग से 27 अक्तूबर को एक ऑन लाइन समाचार पत्र का उद्घाटन किया।

इस वेबसाइट का नाम है प्रतितबेशी अर्थात पड़ोसी। मालूम हो कि सन् 1940 में इसी नाम से एक काथलिक साप्ताहिक प्रकाशित होता रहा है। इस साप्ताहिक का वितरण 30 देशों में होता है।

ऑनलाइन समाचारपत्र के प्रकाशक फादर जोयन्तो गोम्स के अनुसार इंटरनेट में काथलिक समाचारपत्र की सुविधा से बाँग्ला भाषा-भाषी देश-विदेशों के समाचारों से लाभान्वित हो पायेंगे।

उन्होंने कहा कि दुनिया की प्रगति के साथ ऑनलाइन समाचारपत्र होना अति आवश्यक है। इस समाचार पत्र से कलीसिया लेखकों के साथ सीधा संबंध स्थापित कर सकती है और उनके साथ नजदीकी संपर्क बना रहेगा।

फादर गोम्स ने बतलाया कि ऑनलाइन समाचारपत्र में काथलिक जगत के समाचारों के साथ कई अन्य सांस्कृतिक विषयों पर भी समाचार प्रकाशित किये जायेंगे, जो बाँग्लादेश की कलीसिया के लिये उपयोगी होगी।
संपादक फादर गोम्स ने बतलाया कि प्रतिबेशी पत्रिका के तीन मुख्य लक्ष्य है येसु मसीह के संदेश और येसु की शिक्षा का प्रचार-प्रसार, आध्यात्मिक, सामाजिक, नागरिक औरर आर्थिक जागरुकता और काथलिक कलीसिया को नयी मीडिया से जोड़ना।
विदित हो कि यह साप्ताहिक विश्व काथलिक संचार समिति ‘सिगनिस’ का सदस्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.