2013-11-04 13:51:00

संत पापा फ्राँसिस के वृत्तचित्र का पुनः प्रसारण


रोम. सोमवार, 4 नवम्बर, 2013 (सीएनए) नाइट्स ऑफ़ कोलम्बस द्वारा संत पापा फ्राँसिस पर बनाये गये वृत्तचित्र (डॉक्यूमेन्टरी) को 3 नवम्बर रविवार अमेरिकी टेलेविज़न चैनल सीएनबीसी में पुनः प्रसारित किया गया।
उक्त बात की जानकारी देते हुए नाइट्स ऑफ़ कोलम्बस के सुप्रीम नाइट कार्ल अन्डेरसन ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस की जीवनी पर बनी इस डॉक्यूमेन्टरी में संत पापा के उन पक्षों को दिखलाया गया है जिसमें वे काथलिक कलीसिया अगवाई पूरी विनम्रता के साथ करते हैं।
उनके तौर-तरीकों से यह स्पष्ट है कि वे सबों की चिन्ता करते हैं विशेष करके ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की।
वृत्तचित्र निर्माता अन्डेरसन ने कहा कि संत पापा के जीवन के कई पक्षों से दुनिया अनभिज्ञ है विशेषकरके उन बातों से जिसमें उन्होंने कमजोरों का पक्ष लिया और काथलिक सिद्धांतों की दृढ़ता से रक्षा की।
उन्होंने बतलाया कि 60 मिनट के इस वृत्तचित्र का आरंभ उनके संत पापा चुने जाने के साथ होता है और अर्जेन्टिना में व्यूनेस आइरेस के महाधर्माध्यक्ष और एक जेस्विट प्रोविंशियल रूप में उनके क्रियाकलापों की भी चर्चा करता है।
मालूम हो कि संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल होर्ज बेरगोलियो पहले अमेरिकी और जेस्विट पोप हैं। उन्होंने अपने जीवन में सदा उनका पक्ष लिया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं विशेषकरके उनका जो झुग्गी-झोपड़ियों में अपना जीवन-बसर करते हैं। उन्होंने अर्जेन्टिना में चल रही हिंसा से भी लोगों को बचाने अपना योगदान दिया है।
वृत्तचित्र को निर्माता ने बतलाया कि संत पापा की इस कहानी में पुरोहितों, मित्रों, सहयोगियों, उनकी जीवनी के लेखक और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के साथ उनकी वार्ता और साक्षात्कारों को भी दिखलाया गया है।
वृत्तचित्र में परिवार के साथ उनका संबंध, कुछ व्यक्तिगत जीवन के पहलु और सान लोरेन्जो फुटबॉल टीम को उनके समर्थन को भी देखा जा सकता है।
अक्तूबर माह में इस अमेरिकी टेलेविज़न में दिखलाया था और 3 नवम्बर को इसका प्रसारण फिर एक बार किया गया।
लॉस एंजेलस के स्थानीय महाधर्माध्यक्ष होसे एच गोमज़ ने डॉक्यूमेंटरी की तारीफ़ की है। उनका कहना, "पूरी दुनिया संत पापा फ्राँसिस के बारे में बातें कर रही है जो इस बात का संकेतक है कि दुनिया ईश्वर को खोज रही है और अब भी चाहती है कि काथलिक कलीसिया उनका मार्गदर्शन करे।"


























All the contents on this site are copyrighted ©.