2013-11-01 14:56:20

जाम्बिया में काथलिक टेलेविज़न खोलने की अनुमति मिली


लुसाका, जाम्बिया शुक्रवार 1 नवम्बर, 2013 (सीएनए) जाम्बियाई धर्माध्यक्षीय समिति ने जांबिया के लिये एक काथलिक टेलेविज़न आरंभ का फैसला किया है।

उक्त बात की जानकारी देते हुए जाम्बिया धर्माध्यक्षीय समिति के प्रवक्ता फादर पौल सामासुमो ने बतलाया कि धर्माध्यक्ष सुसमाचार प्रचार के लिये रेडियो और टेलेविज़न के उपयोग पर बल देते रहे पर वर्षों इन्तज़ार करने के बाद अब काथलिक टेलेविज़न केन्द्र आरंभ करने का उनका सपना साकार हो पायेगा।

फादर सामासुमो ने बतलाया कि जाम्बिया प्रसारण प्राधिकार ने 18 अक्तूबर को इस बात की घोषणा की कि उन्होंने जाम्बियाई धर्माध्यक्षीय समिति के टेलेविज़न आरंभ करने के निवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

विदित हो कि धर्माध्क्षीय समिति ने सन् 2002 में इस संबंध में अनुमति माँगी थी। जाम्बिया धर्माध्यक्षीय प्रवक्ता के अनुसार काथलिक टेलेविज़न का लक्ष्य है - जाम्बिया के लोगों की सेवा करना और ख्रीस्तीय तथा पारिवारिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना।

फादर सामासुमो ने बतलाया कि यद्यपि कि यह टेलेविज़न एक काथलिक केन्द्र होगा तथापि समाज के लिये काथलिक शिक्षा, चिकित्सा तथा विकास के योगदान के समान ही बिना भेदभाव के सबों को अपनी सेवाओं से समृद्ध करेगा।

मालूम हो कि जाम्बियाई धर्माध्यक्षीय समिति ने तीन अन्य रेडियो केन्द्र खोलने की भी योजना बनायी है। जाम्बिया के उत्तरीपूर्व क्षेत्र में कसामा महाधर्मप्राँत में एक और दक्षिणउत्तर में अवस्थित शेशेक शहर में अन्य दो रेडियो केन्द्र।

मालूम हो जाम्बिया ख्रीस्तीय बहुल राष्ट्र है जहाँ 87 फीसदी लोग ख्रीस्तीय है और काथलिकों की संख्या 21 प्रतिशत है जो 11 धर्मप्राँतों में बसे हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.