2013-11-01 14:55:05

कार्डिनल परिषद या कनसिस्टरी फरवरी 2014 में


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 1 नवम्बर, 2013 (सेदोक,वीआर) वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की गयी कि संत पापा फ्राँसिस फरवरी 2014 में नये कार्डिनलों की घोषणा करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा कि इस आशय की जानकारी संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल परिषद और धर्माध्यक्ष परिषद को पिछले माह में ही दे दी थी।

समाचार के अनुसार कार्डिनल परिषद् की सभा अगले वर्ष 22 फरवरी को ‘चेयर ऑफ़ सेंट पीटर’ अर्थात् ‘संत पेत्रुस का आसन’ के महोत्सव को सम्पन्न होगा।

फादर लोमबारदी ने जानकारी दी कि संत पापा ने ऐसा निर्णय लिया ताकि कार्डिनलों की घोषणा होने के बाद कार्डिनलों से जुड़ी अन्य सभाओं का आयोजन किया जा सकेगा जिसमें सार्वभौमिक कलीसिया के सब कार्डिनल हिस्सा लेते हैं।

वाटिकन प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि कार्डिनलों की सभा ‘कन्सिस्टरी’ या ‘कार्डिनल परिषद्’ के पूर्व ही सम्मन्न होगी। इस सभा के पूर्व आठ सदस्यीय कार्डिनल आयोग की सभा भी होगी और ‘कौंसिल ऑफ़ सिनॉद’ या ‘धर्माध्यक्षों की सभा’, कनसिस्टरी के दो दिन पश्चात आरंभ होगी।

फादर लोमबारदी ने कहा कि परमधर्मपीठ, रोम के संगठनात्मक और आर्थिक समस्याओं के अध्ययन के लिये बनी कार्डिनलों की 15 सदस्यीय समिति की सभा पहले की तरह फरवरी माह में ही किये जायेंगे यद्यपि इसकी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है।

फादर ने नये कार्डिनलों के नामों को सार्वजनिक नहीं किया जैसा कि पहले होता रहा है। नये कार्डिनलों के नामों को कनसिस्टरी के कुछ सप्ताह पूर्व सार्वजनिक कर दिया जाता रहा है।











All the contents on this site are copyrighted ©.