2013-10-30 10:39:49

बुसान, दक्षिण कोरियाः विश्व कलीसियाओं की समिति को सन्त पापा का सन्देश


बुसान, दक्षिण कोरिया, 30 अक्टूबर सन् 2013(सेदोक वी.आर.): दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में बुधवार 30 अक्टूबर को विश्व कलीसियाओं की समिति डब्ल्यू.सी.सी. की 10 वीं आम सभा आरम्भ हुई जिसके उदघाटन के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस का सन्देश भी पढ़ा गया।
ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहित करने के लिये गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्ट कॉख ने इस सन्देश का पाठ किया।
ग़ौरतलब है कि काथलिक कलीसिया डब्ल्यू.सी.सी. की सदस्य नहीं है तथापि, पर्यवेक्षक रूप में, काथलिक कलीसिया का प्रतिनिधिमण्डल इसकी 10वीं आम सभा में उपस्थित है।
सन्देश में सन्त पापा फ्रांसिस ने डब्ल्यू.सी.सी. के महासचिव डॉक्टर ओलाफ ट्वाईट एवं सभी प्रतिभागियों का अभिवादन किया तथा 10वीं आम सभा की सफलता हेतु अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।
सन्त पापा ने लिखा, "आपकी सभाओं के प्रति अपनी प्रेरितिक अभिरुचि का मैं आश्वासन देता हूँ तथा विश्व कलीसियाओं की समिति के साथ दीर्घकाल से जारी सहयोग को जारी रखने का प्रण करता हूँ।"
आम सभा का विषय हैः "जीवन के ईश्वर, हमें न्याय एवं शांति की ओर ले जायें"। इस सन्दर्भ में सन्त पापा ने लिखाः "सचमुच, जहाँ जीवन के वरदान का स्वागत किया जाता है वहाँ न्याय एवं शांति प्रबल रहती, ईशराज्य विद्यमान रहता तथा ईश्वरीय शक्ति क्रियाशील रहती है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.