2013-10-25 13:03:13

परिवार के लिये बनी परमधर्मपीठीय परिषद की पूर्णकालिक सभा के प्रतिनिधियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 25 अक्तूबर, 2013 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने परिवार के लिये बनी परमधर्मपीठीय परिषद की पूर्णकालिक आम सभा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, "परिवार जीवन समुदाय है और इसकी अपनी स्वायत्त स्थिरता या सामंजस्य है। यह वही स्थान है जहाँ हम प्रेम करना सीखते है जो स्वभाव से मानव जीवन का केन्द्र हैं।"

संत पापा ने कहा, "परिवार ऐसे मानव चेहरों से बना होता है जो प्रेम, वार्ता तथा एक-दूसरे के लिये बलिदान करते तथा जीवन की रक्षा करते हैं विशेष करके उनकी जो बहुत नाजुक हैं।"

विदित हो परिवार के लिये बनी परमधर्मपीठीय परिषद की पूर्णकालिक सभा का आयोजन रोम में हुआ है जहाँ परिषद अध्यक्ष धर्माध्यक्ष विन्चेन्सो पालिया सहित पूरे विश्व के कई प्रतिनिधि और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।

संत पापा ने कहा, "परिवार ही वह स्थान है जहाँ से हम अपनी पहचान पाते, प्यार पाते, घनिष्ठता प्राप्त करते और वार्ता तथा पारस्परिक संवाद की कला सीखते हैं। परिवार ही वह स्थान है जहाँ व्यक्ति अपनी मर्यादा के प्रति जागरुक होता है। यह बात ख्रीस्तीय के लिये तो और ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वह मानव की मर्यादा को पहचानता विशेष करके बीमार, कमजोर और समाज से दरकिनार किये गये व्यक्ति को।"
संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "परिवार विवाह का भी आधार है। अपनी स्वतंत्र इच्छा और प्रेम के दवार विश्वासी ईसाई इस बात का साक्ष्य करता है कि विवाह संस्कार है और इसी के आधार पर परिवार में विवाहित पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ पूर्णरूपेण एक होकर एक-दूसरे के प्रति समर्पति हो जाते हैं।"

संत पापा ने कहा, "उनकी आशा है कि सच्चा ख्रीस्तीय परिवार इस बात से पहचाना जायेगा कि उसमें वफादारी है, धैर्य है, वह जीवन रक्षा के समर्थक है और वह परिवार में येसु की विशेष उपस्थिति का अनुभव करता और वृद्ध सदस्यों का सम्मान करता हैँ।"


इस अवसर पर संत पापा ने परिवार के लिये बनी परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा बनाये गये नये ‘लोगो’ या प्रतीक चिह्न की भी सराहना की। इस नये प्रतीक चिह्न में येसु का मंदिर में चढ़ाये जाने को लिखलाया गया। चित्र में माता मरिया, जोसेफ, और येसु के साध सिमेओन और अन्ना को भी दिखलाया गया है। प्रतीक चिह्न में लिखा है, ‘उसकी दया पीढ़ी-दर-पीढ़ी बनी रहती है’।





















All the contents on this site are copyrighted ©.