2013-10-24 15:26:00

त्रिपुरा सरकार द्वारा उड़ीसा में राहत कार्य हेतु अनुदान की घोषणा


अगरतल्ला, बृहस्पतिवार, 24 अक्तूबर 2013 (उकान): त्रिपुरा सरकार ने बुधवार 23 अक्तूबर को उड़ीसा में बाढ़ एवं चक्रवात के शिकार लोगों के राहत कार्य हेतु 1 करोड़ सहयोग राशि अनुदान करने की घोषणा की।
त्रिपुरा के एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मनिक सरकार एवं मन्त्रि- परिषद् ने मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया है कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री के राहत कोष में शीघ्र ही अनुदान राशि जमा की जाएगी।"
अधिकारी ने राज्य मंत्रिमंडल के संकल्प के हवाले से कहा, "त्रिपुरा सरकार का मानना है कि इस समय उड़ीसा के लोगों की सहायता करना, उनका एक नैतिक कर्तव्य है।"
विदित हो कि बंगाल की खाड़ी पर उष्णकटिबंधीय चक्रवात फायलिन द्वारा आँधी एवं बाढ़ के कारण 12 अक्तूबर को, उड़ीसा के गानजाम जिले में 44 लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा अन्य तटीय ज़िलों में भी जान-माल की भारी क्षति हुई थी।
उड़ीसा सरकार के अनुसार 17 ज़िलों से करीब 1.2 करोड़ लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। सरकार ने 4,242 करोड़ के नुकसान का अनुमान कर केंद्रीय सरकार से सहयोग राशि की माँग की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.