2013-10-23 12:21:49

वाटिकन सिटीः जापानी काथलिक कलीसिया ने सन्त पापा फ्राँसिस को देश आने का दिया निमंत्रण


वाटिकन सिटी, 23 अक्टूबर सन् 2013 (वी.आर.सेदोक): जापान की काथलिक कलीसिया ने सन्त पापा फ्राँसिस को जापान आने का निमंत्रण दिया है तथा आग्रह किया है कि नवीन सुसमाचार उदघोषणा हेतु सन्त पापा जापानी कलीसिया में साहस का संचार करें।
जापान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं टोकियो के महाधर्माध्यक्ष पीटर ओकादा ने सन्त पापा फ्राँसिस को प्रेषित पत्र में लिखाः "आपकी परमाध्यक्षीय प्रेरिताई के लिये हम कृतज्ञ हैं तथा इस तथ्य से वाकिफ़ हैं कि आपके पास बहुत से काम हैं तथापि, अपने देश में आपकी उपस्थिति के आनन्द से हम परिपूर्ण होना चाहते हैं।"
उन्होंने लिखाः "जापान की कलीसिया, सन्त पापा के साथ सम्वाद करना तथा अपने अनुभवों को जीना चाहती है तथा निर्धनों की सेवा सम्बन्धी मिशन का वरण करना चाहती है जिसपर आपने अत्यधिक बल दिया है। इसके अलावा, आपकी जापान भेंट से जापान की कलीसिया नवीन सुसमाचार उदघोषणा के लिये साहस, कृपा एवं नवीन वेग पाने की आशा करती है।"
ग़ौरतलब है कि जुलाई माह में अपनी रियो यात्रा के बाद सन्त पापा फ्राँसिस ने सन् 2014 में एशिया की यात्रा करने की उदघोषणा की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.