2013-10-22 12:19:16

गोआः लघु ख्रीस्तीय समुदायों का राष्ट्रीय सम्मेलन गोआ में


गोआ, 22 अक्टूबर सन् 2013 (ऊका समाचार): गोआ की कलीसिया द्वारा प्राचीन गोआ स्थित येसु को समर्पित बोम येसुज़ महागिरजाघर के प्राँगण में आगामी माह लघु ख्रीस्तीय समुदाय का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है।
गोआ महाधर्मप्रान्त की वेबसाईट के अनुसार, 19 से 21 नवम्बर तक के लिये निर्धारित, इस सम्मेलन के लिये पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है।
गोआ महाधर्मप्रान्त के आयोजक समिति के फादर एन्थोनी फेरनानडेज़ के अनुसार इस तीन दिवसीय सम्मेलन में, भारत के विभिन्न क्षेत्रों से, लघु ख्रीस्तीय समुदायों के लगभग 8,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
भारत में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष साल्वातोर पेन्नाखियो, 19 नवम्बर को, ख्रीस्तयाग अर्पित कर लघु ख्रीस्तीय समुदायों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन करेंगे जबकि 21 नवम्बर के ख्रीस्तयाग से मुम्बई के कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस सम्मेलन का समापन करेंगे।
फादर फेरनानडेज़ ने यह भी बताया कि 21 नवम्बर के ख्रीस्तयाग से, 11 अक्टूबर सन् 2012 को आरम्भ विश्वास को समर्पित वर्ष का भी विधिवत समापन किया जायेगा।
लघु ख्रीस्तीय समुदायों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के कार्यक्रम में सामुदायिक प्रार्थनाएँ, प्रवचन एवं व्याख्यान, लोगों के साक्ष्य तथा आध्यात्मिक अनुभवों का आदान-प्रदान शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.