2013-10-21 15:45:31

कार्डिनल ऑस्वाल्ड श्रीमति गाँधी से मिले


नयी दिल्ली, सोमवार 21 अक्तूबर, 2013 (सीबीसीआई) भारतीय धर्माध्यक्षीय परिषद सीबीसीआई के अध्यक्ष ने पिछले बुधवार को काँग्रेस पार्टी और सत्तारूढ़ यूपीए सरकार की अध्यक्षा सोनिया गाँधी से मुलाक़ात की और काथलिक कलीसिया और अल्पसंख्यकों सो जुड़ी कई बातों के बारे में बातचीत की।
कार्डिनल ग्रेशियस ने यूपीए सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा बिल को पारित कराने और गरीबों और ज़रूरतमंदों की विशेष चिन्ता करने केलिये सोनिया गाँधी की सराहना की।
सीबीसीआई अध्यक्ष कार्डिनल ग्रेशियस ने सोनिया गाँधी से दलित ईसाइयों सूचना संबंधी, अधिकार और प्रस्तावित भूमि सुधार नीति के संबंध में भी बातचीत की।
संत पापा फ्राँसिस द्वारा गठित आठ सदस्यीय समिति के सदस्य कार्डिनल ओस्वाल्ड ने यूपीए अध्यक्षा से कहा कि उनकी माँग ख्रीस्तीयों को किसी विशेष दर्जा प्रदान किये जाने की नहीं है। वे तो सिर्फ़ चाहते हैं कि ईसाइयों के साथ संविधान के आधार न्याय हो और उनके साथ समान वर्ताव किया जाये।
वार्ता के दौरान श्रीमती सोनिया गाँधी ने कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेसियस को आश्वासन दिया कि वे इस इन मुद्दों पर वे ध्यान देंगीं और कोई समाधान खोजेंगी।
श्रीमति सोनिया गाँधी ने ख्रीस्तीय समुदाय द्वारा राष्ट्र को किये जा सेवाओं विशेष करके शिक्षा स्वास्थ्य और जनहितकारी कार्यों को लिये कार्डिनल को धन्यवाद दिया।
मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ग्रेसियस ने कहा कि ख्रीस्तीय सरकार के उन सब प्रयासों के साथ सरकार के साथ जिसमें सरकार गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बतलाया कि कलीसिया समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के हित के लिये कार्य करने को तत्पर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.