2013-10-18 13:56:57

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 18 अक्तूबर, 2013 (सेदोक, वीआर) फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वृहस्पतिवार 17 अक्तूबर को वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी एक वक्तव्य के अनुसार दोनों नेताओं की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही। बातचीत का मुद्दा मध्यपूर्वी राष्ट्र रहा विशेष करके निकट भविष्य में होने वाला इस्राएल फिलीस्तीन वार्ता।

दोनों ने इस बात की आशा की कि वार्ता की प्रक्रिया आगे बढ़ने से समस्या का न्यायपूर्ण एवं स्थायी समाधान संभव हो पायेगा। दोनों की आशा है कि वार्ता में साहसपूर्ण निर्णय लिये जा सकेंगे ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग से शांति की स्थापना संभव हो पायेगी।

संत पापा फ्राँसिस और राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने सीरिया के बारे में भी अपनी चिन्ता दिखलायी और उम्मीद जतायी कि हिंसा के दौर समाप्त कर वार्ता और मेलमिलाप का रास्ता अपनाया जायेगा।

आपसी संबंधों और समझौतों की प्रगति के प्रति दोनों नेताओं ने संतुष्टि दिखलायी। राष्ट्रपति महमूद फिलिस्तीन में जन कल्याणकारी कार्यों के लिये किये जा रहे योगदानों के लिये ख्रीस्तीयों की सराहना की।

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति ने संत पापा फ्राँसिस से मिलने के बाद राज्य मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से मुलाक़ात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.