2013-10-18 13:58:24

अंग्रेज़ी में वीडियो संदेश दिया संत पापा ने


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 18 अक्तबर, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 18 अक्तूबर को फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में नये सुसमाचार प्रचार पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के समापन समारोह के लिये अंग्रेजी में वीडियो संदेश भेजा है।

संत पापा ने एक वीडियो संदेश में अंग्रेजी में बोलते हुए कहा, "पवित्र आत्मा आपमें कार्यरत है और येसु मसीह की कलीसिया जीवित है।"

सभा का आयोजन विश्वास वर्ष के अवसर पर फिलीपीन्स धर्माध्यक्षीय परिषद ने की थी जिसमें दक्षिण पूर्व एशिया के पाँच हज़ार से भी अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को सभा की समाप्ति के पूर्व फिलीपीन्स के लिये वाटिकन के नुनसिया (प्रेरितिक राजदूत) महाधर्माध्यक्ष जियुसेप्पे पिन्टो ने यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया। इसी समारोही मिस्सा में संत पापा फ्राँसिस ने अपना वीडियो संदेश दिया।

संत पापा ने प्रतिनिधियों से कहा, "नये सुसमाचार पर हो रही सभा के द्वारा आप निश्चिय ही येसु की स्नेहभरी उपस्थिति का अनुभव अपने जीवन में करेंगे। आप कलीसिया को और अधिक प्यार करेंगे अपार प्रेम एवं नम्रतापूर्वक सुसमाचार को दुनिया के सब लोगों को बतलायेंगे। इस कार्य में कभी भी न उकताइये।"

उन्होंने कहा, "राजनीति में, व्यवसाय में, कला, विज्ञान, तकनीकि और सामाजिक मीडिया में येसु का प्रचार हो। पवित्र आत्मा सृष्टि को नया करे, फिलीपीन्स तथा पूरी एशिया में जो मेरे ह्रदय के अति करीब है, न्याय और शांति फैले।"

संत पापा ने अपने संदेश में प्रतिनिधियों से प्रार्थना की याचना कि और उन्हें भी अपनी प्रार्थनाओं आश्वासन देते हुए कहा कि माता मरिया सुसमाचार प्रचार की रानी आपकों इस कार्य में मदद दे। संत पापा ने कहा ‘फिलीपीन्स अमर रहे, एशिया अमर रहे’ और सबों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।











All the contents on this site are copyrighted ©.