2013-10-17 15:34:54

हारले डेविडसन मोटर साइकिल को बेचकर बेघरों के लिए अनुदान एकत्रित करने का संत पापा ने लिया निर्णय


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 17 अक्तूबर 2013 (सीएनए): संत पापा फ्राँसिस ने रोम में बेघर लोगों के लिए आवास एवं रसोई के निर्माण हेतु अपनी हारले डेविडसन मोटर साइकिल को बेचकर अनुदान एकत्रित करने का निर्णय लिया है।
करीतास रोम के निर्देशक मोंसिन्योर एनरीको फेरोची ने 12 अक्तूबर को एक प्रेस सम्मेलन में कहा, "यह एक बहुमूल्य वरदान है कि रोम की कलीसिया के धर्माध्यक्ष ने पुनः एक बार गरीबों के नजदीक होने का एहसास देकर खुशी प्रदान की है। हम इसके लिए संत पापा फ्राँसिस के शुक्रगुज़ार हैं।"
करीतास रोम ने जानकारी दी कि मोटर साईकिल की विक्री से प्राप्त रकम लिएग्रो के करीतास डॉन लुइजी आवास एवं रोम स्थित तेरमिनी स्टेशन के पास सूप रसोई के नवीकरण में खर्च की जाएगी। दोनो परियोजनाएँ सन् 1987 ई. से प्रतिदिन 1000 पीड़ितों की मदद कर रही हैं।
मोन्सिन्यूर फेरोची ने आतिथ्य एवं एकजुटता की इस परियोजना से लाभान्वित सभी लोगों की ओर से संत पापा को धन्यवाद दिया। उन्होंने आश्वसन दिया कि वे संत पापा के मिशन के लिए प्रार्थना करते रहेंगे।
विदित हो कि हारले डेविडसन मोटर कम्पनी ने जून महीने में दो मोटर साईकिल एवं एक जैकेट संत पापा को भेंट किया था जब उन्होंने प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल की 110 वीं वर्षगाँठ पर उनका स्वागत किया था। 16 जून को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में संत पापा ने 800 मोटर बाईक तथा उनके चालकों को आशीर्वाद दिया था।
संत पापा ने इस क्रिया द्वारा पुरोहितों तथा धर्मसमाजियों को दीनता का साक्ष्य प्रस्तुत करने का प्रोत्साहन दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.