2013-10-16 11:55:19

वाटिकन सिटीः कार्डिनल बेरतोने के याद किया सन्त पापा बेनेडिक्ट को


वाटिकन सिटी, 16 अक्टूबर सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने अपने कार्यकाल की समाप्ति पर सेवानिवृत्त पूर्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की उपलब्धियों को याद किया।
15 अक्टूबर को वाटिकन में आयोजित विदाई समारोह में कार्डिनल बेरतोने ने सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति गहन आभार व्यक्त किया तथा सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की उपलब्धियों का स्मरण किया।
ग़ौरतलब है कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने सात वर्ष पूर्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा ही नियुक्त किये गये थे। उससे पहले परमधर्मपीठीय विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त परिषद में वे कार्डिनल जोसफ राटसिंगर अर्थात् सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ काम कर चुके थे।
विदाई समारोह में कार्डिनल बेरतोने ने काथलिक कलीसिया के प्रति सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की समर्पित सेवाओं का स्मरण किया। उन्होंने कहा, "बेनेडिक्ट 16 वें के साथ हमने काथलिक कलीसिया की सहभागिता का अर्थ समझा और साथ ही सम्पूर्ण विश्व के साथ वार्ता महत्व जाना। इसके अतिरिक्त, हम मानव मन एवं मानव विवेक को उच्च-विचारों एवं स्पष्ट धर्मसिद्धान्तों से सम्बोधित कर सके।"
उन्होंने कहा, "कलीसिया में प्रविष्ट बुराईयों के कारण सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट को अत्यधिक पीड़ा भोगनी पड़ी और इसी कारण उन्होंने कलीसिया को नवीन वैधानिक निकाय प्रदान किया ताकि पुरोहितों द्वारा यौन दुराचार की शर्मनाक घटनाओं को सदा के लिये समाप्त किया जा सके तथा कलीसिया के आर्थिक एवं प्रशासनिक प्रश्नों पर नये नियमों का सूत्रपात किया जा सके।"
कार्डिनल बेरतोने ने कहा, "सन्त पापा फ्राँसिस में मैं कोई क्रान्ति नहीं देखता हूँ बल्कि सन्त पापा बेनेडिक्ट के साथ निरन्तरता को ही देख रहा हूँ हालांकि, उनकी शैलियों एवं व्यक्तिगत जीवन में भिन्नताएँ हैं।" उन्होंने कहा कि विशेष रूप से मरियम की प्रगाढ़ भक्ति दोनों सन्त पापाओं में एकरूपता दर्शाती है।









All the contents on this site are copyrighted ©.