2013-10-15 12:13:57

गोआः 2014 नवम्बर से 2015 जनवरी तक सन्त ज़ेवियर के दर्शन सम्भव


गोआ, 15 अक्टूबर सन् 2013 (ऊका समाचार): गोआ, दमान एवं दियु के महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी ने घोषणा की है कि 2014 नवम्बर से 2015 जनवरी तक सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर के दर्शन सम्भव हो सकेंगे।
प्राचीन गोआ के येसु महागिरजाघर में सुरक्षित गोआ के संरक्षक सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर के अवशेषों को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ प्रति दसवें वर्ष प्रदर्शित किया जाता है।
महाधर्माध्यक्ष नेरी ने बताया कि 22 नवम्बर सन् 2014 से 04 जनवरी सन् 2015 तक स्पेन के सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर के अवशेषों का दर्शन किया जा सकेगा।
सन् 2004 के नवम्बर माह से सन् 2005 के जनवरी माह तक प्रदर्शित सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर के अवशेषों के दर्शनार्थ विश्व के विभिन्न धर्मों के साढ़े 22 लाख श्रद्धालु गोआ पहुँचे थे।
सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर का जन्म 07 अप्रैल 1506 ई. को स्पेन के नवार्रे में हुआ था 06 मई सन् 1542 ई. को आप गोआ पधारे थे. भारत एवं पड़ोसी देशों में मिशनरी कार्यों के उपरान्त 03 दिसम्बर सन् 1552 ई. को, चीन की यात्रा के दौरान सानचियन द्वीप पर फ्राँसिस ज़ेवियर की मृत्यु हो गई थी। समुद्री लहरों ने फ्राँसिस ज़ेवियर को चमत्कारी ढंग से पुनः गोआ के समुद्री तट पर पहुंचा दिया था तब से ही उनकी भक्ति प्रचलित हो चली थी।
सन्त पापा ग्रेगोरी 15 वें ने, सन् 1622 ई. में, फ्राँसिस ज़ेवियर को सन्त घोषित कर कलीसिया में वेदी का सम्मान प्रदान किया था।










All the contents on this site are copyrighted ©.