2013-10-11 17:14:22

संत पापा ने ‘नाइट्स ऑफ़ कोलम्बस’ की सराहना की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 11 अक्तूबर, 2013 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने काथलिक चर्च के एक संगठन ‘नाईट्स ऑफ़ कोलम्बस’ के सदस्यों को इस बात के लिये प्रोत्साहन दिया है कि वे कल्याणकारी कार्यों तथा प्रार्थनाओँ द्वारा नये समाज का निर्माण करना जारी रखें।

संत पापा ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने 10 अक्तूबर वृहस्पतिवार को नाइट्स ऑफ़ कोलम्बस संगठन के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की सभा को संबोधित किया।

संत पापा ने कहा कि, "इस अवसर पर मैं आपके अनवरत सेवा और प्रार्थनामय सहायता के लिये धन्यवाद देता हूँ। सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया की सेवा में प्रयासरत संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी को आपकी सेवा न सिर्फ़ विकेरियस क्रिस्ती फंड द्वारा हो रही है पर आप अपने दैनिक प्रार्थनाओं, बलिदानों और प्रेरितिक कार्यों के द्वारा पल्लियों और छोटी समुदायों की मदद करते हैं।"

मालूम हो कि विकारियुस ख्रिस्ती फंड संगठन की एक ऐसी पहल है जिसका उपयोग संत पापा ज़रूरतमंदों के लिये करते हैं। यह एक ऐसा कल्याणकारी प्रयास है जिसके 1.8 मिलियन लोग पूरी दुनिया में कार्यरत हैं।

यह भी मालूम हो कि नाइट्स ऑफ़ कोलम्बस के कार्य करने के पीछे दो बातें कार्य करतीं है भ्रातृत्व और प्रेम। पिछले दशक में इस संगठन ने 1.475 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किये और इसके कार्यकर्ताओं ने करीब 673 मिलियन घंटों की सेवा प्रदान की है।

संत पापा फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की है कि प्रार्थना, साक्ष्य और सहायता नाइट्स ऑफ़ कोलम्बस के कार्य करने का आधार बना रहेगा।

उन्होंने कहा, "संघ के सदस्य अपने संस्थापक वन्दनीय फादर मिखाएल मैकगिवनी के आदर्शों पर चलते रहें और नये तरीकों से सुसमाचार के उत्प्रेरक बनें और समाज के आध्यात्मिक नवीनीकरण में मदद करें।"

संत पापा ने कहा, "जैसा कि विश्वास का यह साल अपनी समाप्ति की ओर है मैं आप लोगों से अपील करता हूँ कि आप नाज़रेथ के पवित्र परिवार के संरक्षक संत जोसेफ की मध्यस्थता से प्रार्थना करें। संत जोसेफ मौन शक्ति, पूर्णता और ईमानदारी के आदर्श रहे ठीक उन्हीं की तरह नाइट्स ऑफ़ कोलम्बस के सदस्य भी समर्पित रहें उन्हीं गुणों से प्रेरणा पायें और आने वाली पीढ़ी को इसकी शिक्षा दें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.