2013-10-11 17:21:00

अपहृत जेस्विट फादर जीवित देखे गये


दमस्कुस, सीरिया, शुक्रवार, 11 अक्तूबर, 2013 (सीएनए) अलकायदा से जुड़ी एक इस्लामिक संगठन द्वारा सीरिया के दमस्कुस से जुलाई महीने में अपहृत जेस्विट पाओलो दल ओलियो जीवित हैं और अपहरणकर्ता उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं।
ख़लफ़ अली ख़लफ़ नामक एक संवाददाता ने बतलाया कि इटली निवासी जेस्विट फादर 5 अक्तूबर को इराक के ऐसे क्षेत्र में देखे गये जहाँ इस इस्लामिक संगठन का दबदबा है। संवाददाता ने उस स्रोत की जानकारी देना उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र इंकार किया।

मालूम हो कि पिछले 28 जुलाई को जेस्विट फदार पाओलो सीरिया के रग्गा शहर से लापता हो गये थे। सीरियाई सरकार के एक वेबसाइट ने यह भी प्रकाशित किया था कि फादर की हत्या कर दी गयी है। पर इस संबंध में न वाटिकन ने, न ही इतालवी सरकार ने कोई समाचार दिये, न ही इसकी पुष्टि की थी।

मालूम हो कि 58 वर्षीय फादर दलओलियो उत्तरी सीरिया में सेंट मोजेस दि अबीसिनियन मठ के जीर्णोधार कार्य में लगे थे। उन्होंने वहाँ 30 वर्षों तक कार्य किया था।

यह भी विदित हो कि फादर पाओलो ने राष्ट्रपति बशर अल अस्सद और उसकी सरकार की आलोचना की थी और उन्हें उस क्षेत्र से निष्कासित कर दिया गया था पर वे कई बार विद्रोही संचालित क्षेत्र देखे जाते थे।

मालूम हो कि सीरिया के गृहयुद्ध में 1 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों लोग शरणार्थी बने पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.