2013-10-10 14:47:27

काथलिक गिरजाघर में चोरी तथा अपवित्रीकरण


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 10 अक्तूबर 2013 (उकान): नई दिल्ली के नेब सराई क्षेत्र में एक काथलिक गिरजा ‘संत मेरी’ में कुछ अज्ञात लोगों ने घुसकर चोरी की तथा उसे अपवित्र किया।
मंगलवार रात को तहखाने के दरवाजे से होकर कुछ बदमाश गिरजाघर में घुस गये थे। यह बात तब पता चली जब गार्ड ने बुधवार सुबह दरवाजा खोला तथा पुरोहितों को इसकी ख़बर दी।
पुलिस ने उका समाचार को बताया, "वेदी का मुख्य क्रूस, मोंस्ट्रांस (जिसमें युखरिस्त को रख कर आराधना की जाती है), वेदी के अन्य छोटे क्रूस, पीतल की मोम दानी, तथा पवित्र तेल रखने के बर्तन तथा दान पेटी पर रखे पैसे गायब थे।"
गिरजाघर में कार्यरत अधिकारियों ने जानकारी दी कि बदमाश पूर्व चैम्बर में भी घुस आये थे तथा वहाँ से पीतल की फूलदानी तथा मोम दानी उठा ले गये हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व चैम्बर के बगल का दरवाजा भी खुला पाया गया तथा यह संदेह किया जा रहा है कि बदमाशों ने उसका भी प्रयोग किया।
गिरजाघर के फादर वार्गेस ने कहा, "यद्यपि चोरी गये समानों का क्रय मूल्य अधिक नहीं है तथापि काथलिक विश्वासियों के लिए वे पवित्र वस्तुएँ बहुत मूल्यवान थीं। इस चोरी ने हमें हिला कर रख दिया है तथा इसमें ख्रीस्तयाग पुनः अर्पित नहीं किया जा सकता है।"
स्थानीय विश्वासियों ने बताया कि मंगलवार संध्या पवित्र मिस्सा अर्पित की गई थी उसके बाद गिरजा के दरवाजे को ताला लगा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पवित्र किताबें अपवित्र की गयीं थीं, वेदी विकृत स्थिति में थी तथा अन्य समान जमीन पर फेंके पड़े थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे घटना की जाँच कर रहे हैं तथा अपराधी का शीघ्र पता लगायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.