2013-10-10 14:43:38

अर्जेंटीना की राष्ट्रपति के नाम संत पापा का टेलीग्राम


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 अक्तूबर 2013 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 9 अक्तूबर को अर्जेंटीना की राष्ट्रपति ख्रीस्टीना फर्नांडेस के नाम एक टेलीग्राम प्रेषित कर उनके सर्जरी के बाद शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की।
उन्होंने कहा, "इस दुखद समय में मैं आपके लिए प्रार्थना करता तथा आपके पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। मैं अपनी प्रार्थना एवं आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देता हूँ। लुजान की माता धन्य कुँवारी मरियम से प्रार्थना करता हूँ कि वे आपको अपनी आशा बनाये रखने एवं अपने दैनिक उत्तरदायित्व में पुनः वापस लौटने की शक्ति प्रदान करें। मैं आपके परिवार के सदस्यों को भी नहीं भूलता जो इस समय कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं साथ ही चिकित्सा कर्मियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर उन्हें सही निर्णय लेने में सहायता प्रदान करे। आपको हमारे प्रभु येसु की आशीष एवं माता मरिया का संरक्षण प्राप्त हो।"
ज्ञात हो कि अर्जेंटीना की राष्ट्रपति ख्रीस्टीना मस्तिष्क रक्तगुल्म की बीमारी के कारण शनिवार को वॉइनस आइरस के एक अस्पताल में भर्ती है तथा उनकी चिकित्सा चल रही। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि डॉक्टरों ने मंगलवार को उनके दाहिने मस्तिष्क से खून के थक्के को बाहर निकाला जिसके कारण उन्हें सिर में दर्द एवं अकड़न का अनुभव होता था।









All the contents on this site are copyrighted ©.