2013-10-09 12:35:21

मुम्बईः अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला का सुरक्षा का आह्वान


मुम्बई, 09 अक्टूबर सन् 2013 (एशिया न्यूज़): 11 अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस है। इस उपलक्ष्य में मुम्बई महाधर्मप्रान्त ने, आठ सितम्बर को, महिलाओं की सुरक्षा में वृद्धि हेतु एक याचिका जारी की है जो एक मेमो पत्र सहित महाराष्ट्र सरकार के समक्ष 11 अक्टूबर को प्रस्तुत की जायेगी।
इस पहल की अगुवाई करनेवाले मुम्बई महाधर्मप्रान्त के सहयोगी धर्माध्यक्ष सावियो फरनानडेज़ ने एशियान्यूज़ से कहा, "महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को समाप्त करने तथा सब मनुष्यों के प्रति सम्मान, प्रतिष्ठा, ईमानदारी तथा नैतिकता के मूल्यों को मन में बैठाने के लिये, हमें परिवार से शुरु करना होगा जो समाज की मूलभूत इकाई है।"
उन्होंने कहा, "सर्वप्रथम, माता-पिताओं को परिवर्तन के अस्त्र बनना होगा तब ही वे अपने बच्चों को प्रतिष्ठा एवं समानता के मूल्यों की शिक्षा दे सकेंगे।"
धर्माध्यक्ष फरनानडेज़ ने कहा, "अनेक वाद-विवादों, विरोध प्रदर्शनों तथा एकात्मता के कृत्यों के बावजूद हिंसा के कृत्य जारी हैं।" उन्होंने कहा कि हिंसा का केवल खण्डन पर्याप्त नहीं है अपितु यथार्थ परिवर्तन हेतु दूरगानी रणनीति अपनाये जाने की नितान्त आवश्यकता है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा, "हमें अपने राजनीतिज्ञों को एक सुस्पष्ट सन्देश भेजना होगा। राजनीतिज्ञों को निर्दोष नागरिकों और विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के प्रति संवेदनशील होना चाहिये तथा नई दिल्ली एवं मुम्बई के बलात्कारों जैसे गम्भीर अपराधों को चुनाव आन्दोलन का मुद्दा नहीं बनाना चाहिये।"
इस पहल के तहत मुम्बई महाधर्मप्रान्त ने अपने स्कूलों एवं पल्लियों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया है ताकि इस बात पर बल दिया जा सके कि सभी मनुष्यों और विशेष रूप से महिलाओं एवं किशोरियों की मर्यादा का सम्मान किया जाना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.