2013-10-07 14:03:36

वेनेजुएला के राजदूत ने संत पापा को प्रत्यय पत्र सौंपा


वाटिकन सिटी, सोमवार 7 अक्तूबर, 2013 (सेदोक,वीआर) वाटिकन सिटी के लिये वोलिवेरियन रिपब्लिक ऑफ़ वेनेजुएला के नये राजदूत होसे जेरमन हेरनन्देस मुन्दारियन शनिवार 5 अक्तूबर को वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।
राजदूत होसे जेरमन ने संत पापा से मिलते हुए अपना प्रत्यय पत्र दिया।
वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को होसे जेरमन और संत पापा की मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण रही।
मालूम हो कि राजदूत होसे वाटिकन सिटी आने के पूर्व जेनेवा के संयुक्त राष्ट्र संघ कार्यालय में राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि रूप में सन् 2008 से 2013 तक कार्यरत थे।
सन् 2006 में उन्होंने मानवाधिकारों के लिये राष्ट्रीय संस्थाओं की समिति के निदेशक रूप में अपनी सेवायें दीं। इसके साथ संयुक्त राष्ट्र संघ में निरस्त्रीकरण के लिये बनी परिषद के अध्यक्ष और प्रवासियों के लिये बनी अन्तरराष्ट्रीय संघ के बोर्ड अध्य़क्ष भी रहे।
राजदूत होसे ने कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहकर विश्व को अपने सेवायें दी हैं जिनमें 2011 में कौंसिल ऑफ़ स्टेट, 2006 में प्रेसिडेन्सिएल कमीशन फॉर द रिफोर्म ऑफ़ द नैशनल कोन्स्टिट्युशन के सदस्य और सन् 1993 -94 में बिजीनेस साप्ताहिक ‘एल कपिताल’ के निदेशक आदि प्रमुख हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.