2013-10-07 14:05:31

ईसाइयों ने की मतदान और मतगणना तिथि परिवर्तन की माँग


मिजोरम, सोमवार 7 अक्तूबर, 2013(उकान, टाइम्स ऑफ इंडिया) मिजोरम के प्रेसबीटेरियन कलीसिया के ईसाइयों ने निर्वाचन अधिकारियों से अपील की है कि मतदान और मतगणना की तिथि मे परिवर्तन करे। उन्होंने कहा है कि दोनों दिवस चर्च के लिये महत्वपूर्ण दिन हैं।
विदित हो कि निर्वाचन आयोग ने मिजोरम में मतदान का दिन 4 दिसंबर और मतगणना दिवस 8 दिवस को घोषित किया है।
रेवरन्थ लालजूइथनगा के नेतृत्व में गठिथ चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी अश्वीनी कुमार से शनिवार मुलाक़ात की और इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बतलाया कि उन तिथियों में प्रेसबेटिरियन कलीसिया के सिनॉद का भी चुनाव सम्पन्न होना है।
ऐसी परिस्थिति में दोनों ओर चुनावों में आम लोगों का हिस्सा ले पाना संभव नहीं हो पायेगा।
उन्होंने बतलाया कि अगर मिजोरम में चुनाव 4 दिसंबर और मतगणना 8 दिसंबर को सम्पन्न होंगे तो पुरोहितों, धर्मसमाजियों और अन्य ख्रीस्तीय सहित कुल 3000 लोग अपना मतदान नहीं कर पायेंगे।
मालूम हो कि मिजोरम ईसाई बहुल राज्य है और रविवार को मतदान के कार्यक्रम होने से की ईसाई इसमें हिस्सा नहीं ले पायेगे या तो उन्हें अपने अधिकारों के प्रयोग के लिये कई असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सहानूभूतिपूर्वक स्वीकार किया और कहा कि चुनाव की तिथि परिवर्तन संबंधी बातें सर्वोच्च चुनाव आयोग के हाथों में है और उन्हें इस संबंध में जानकारी दे दी जायेगी।
ईसाई नेताओं ने अपने अगले कार्यक्रम के तहत् निर्णय लिया है कि वे मुख्य केन्द्रीय चुनाव अधिकारी के पास भी अपने प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे ताकि इस संबंध दबाव डाला जा सके।
मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने भी ईसाइयों प्रतिनिधिमंडल का समर्थन करते हुए अपील की है कि यदि संभव हो तो मिजोरम राज्य की मतदान और मतगणना तिथि में परिवर्तन किया जाये।
खेल और युवा माललों के मंत्री काँग्रेस पार्टी के नेता जोदिन्तलुंगा ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि मतदान की तिथि निर्धारण में लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना उचित है।










All the contents on this site are copyrighted ©.